भाजपा ने गरीब की थाली से छीने टमाटर मिर्ची अदरक: रमाकांत यादव

 भाजपा ने गरीब की थाली से छीने टमाटर मिर्ची अदरक: रमाकांत यादव

सागर,4 जुलाई 2023:  पूछता है सागर कार्यक्रम का आज 15वे चरण में प्रवेश कर गया । अमर टॉकीज के सामने गुजराती बाजार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि आज जिस तरह से पूछता है सागर कार्यक्रम के माध्यम से रमाकांत यादव आम जनता की आवाज उठा रहे हैं उसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक रमाकांत यादव ने कहा कि शिवराज एक और केंद्र द्वारा प्रदत्त डीजल पेट्रोल पर रियायत नहीं दे रहे हैं वही गरीब की थाली से पहले दाल गायब की अब चटनी बनाने टमाटर अदरक मिर्ची भी छीन ली जनता यदि रुखा सुखा ही नहीं खाएगी तो जीवन यापन कैसे कर पाएगी शिवराज एवं उनके मंत्रियों को जनता का दुख दर्द नहीं बल्कि निर्माण ठेकों से मिलने वाली अवैध कमाई दिख रही है।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद मच्छंदर ने कहा कि सागर नगर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड तो बहाना है यथार्थ में यह भाजपा जनप्रतिनिधियों के लिए सुनिश्चित आय का अड्डा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अजय राजाराम ने कहा कि जो गरीबों की आवाज उठाएगा वह कांग्रेसी कहलाएगा पूरे देश में कांग्रेस ही गरीब जनता की आवाज उठा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनीत जैन ताले वालों ने कहा कि सागर कटरा पुलिस चौकी चौथ वसूली की चौकी बन चुकी है।


कार्यक्रम को शरद पुरोहित योगराज कोरी ओंकार साहू पवन पटेल कल्लू पटेल अमित चौरसिया वसीम खान ने भी संबोधित किया।
 कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण सोनकिया एवं रवि सोनी ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अशोक श्रीवास्तव, गुरुजीत सिंह आहलूवालिया रेखा चौधरी जगदीश यादव चक्रेश शिघंई राजू राठौर मोनी केसरवानी गोवर्धन रैकवार लीलाधर सूर्यवंशी विजय साहू रामगोपाल खटीक चुन्नी लाल पटेल भैयन पटेल प्रदीप गुप्ता  प्रदीप राय तोताराम यादव गोपी यादव रामकुमार पचोरी सुल्तान कुरेशी गफूर मामू ऋषभ जैन ओंकार साहू राजा सेन प्रकाश सोनी मानसिंह चौधरी विजयेन्द्र नगरिया रंजीता राणा रजिया खान मीनाक्षी राजपूत सिंटू कटारे सफी भाई जुबेर खान सुरेश राय जाहिद ठेकेदार कादिर राइन विनोद सोनी विजय छत्तानी  प्रभात भंडारी नीलू दीवान बलराम साहू महेंद्र साहू मुन्ना लाल यादव आदिल राईन दशरथ यादव नत्थू चौधरी गिरधारी लाल चौधरी आदि सभी उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में कल्लू पटेल सुधा रजक विनीत जैन ताले वाले महेश जाटव आनंद तोमर रवि केशरी अमित चौरसिया का माला एवं कांग्रेसी दुपट्टा से सम्मानित सम्मानित किया गया
तत्पश्चात गुजराती बाजार के मुख्य मार्गों से राधा टाकीज से जय स्तंभ तक पैदल रैली निकाली जिसमें डीजल पेट्रोल सब्जी के दाम घटाने नारे लगाए गये।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive