Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अंकित बोहरे के अध्यक्ष बनने पर बड़ा बाजार छात्रसंघ ने स्वागत रैली निकाली

अंकित बोहरे के अध्यक्ष बनने पर बड़ा बाजार छात्रसंघ ने स्वागत रैली निकाली


सागर । बड़ा बाजार छात्रसंघ के नवनियुक्त छात्रसंघ अध्यक्ष श्री अंकित बोहरे के सम्मान में बड़ा बाजार छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने स्वागत रैली निकाली छात्र संघ की स्वागत रैली मोती नगर चौराहे गौ सेवा संघ कार्यालय से छात्र संघ के संरक्षक श्री लालचंद घोसी संयोजक डॉक्टर नरेंद्र चौबे ,सह संयोजक प्रदीप राजोरिया छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री जगन्नाथ गोरैया भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री यस अग्रवालआशीष कठल शंभू खटीक रितेश मिश्रा अमन अग्रवाल मयंक भट्ट आदि ने हरी झंडी दिखाकर स्वागत रैली को रवाना किया स्वागत रैली मोती नगर चौराहे स्थित गौ सेवा संघ कार्यालय  से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार तीन बत्ती पहुंची जहां पर डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर छात्र संघ के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया तत्पश्चात स्वागत रैली तीन बत्ती से कटरा बाजार पर कोटा बस स्टैंड होते हुए गोपालगंज से विश्वविद्यालय पहुंची ।
जहां पर बड़ा बाजार छात्रसंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अंकित बोहरे एवं छात्र संघ के पदाधिकारियों ने डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात स्वागत रैली का समापन हुआ । इस अवसर पर छात्र संघ के संरक्षक श्री लालचंद घोषि ने कहा कि बड़ा बाजार छात्र संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष अति शीघ्र छात्रों की समस्याओं  का निराकरण कराने के लिए पुरजोर तरीके से आगे आकर कार्य करें । संघ के संयोजक डॉक्टर नरेंद्र चौबे ने कहा कि बड़ा बाजार छात्र संघ के पदाधिकारी छात्रों की समस्याओं के साथ-साथ  प्रतिदिन गरीब निराश्रित असहाय लोगों को निशुल्क भोजन कराने मैं भी अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें ।इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष अध्यक्ष अंकित बोहरे ने समस्त छात्रों के समक्ष संकल्प लेते हुए कहा छात्रों की हर समस्याओं के लिए उनके निराकरण के लिए मैं वचनबद्ध हूं हर हाल में छात्रों की समस्याओं का निराकरण करा कर ही दम लूंगा।
 रैली में नवनियुक्त छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित बोहरे का शहर में जगह-जगह छात्रों द्वारा पुष्प माला पहनाकर आतिशबाजी कर जबरदस्त स्वागत किया स्वागत किया गया ।स्वागत रैली का संचालन कार्तिक साहू एवं आभार नितेश साहू ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्तिक साहू नितेश साहू आनंद घोसी अमित शुक्ला जग्गू अग्रवाल भानु राजपूत सत्यम तिवारी कौशल घोसी धीरज विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा दीपेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्वागत रैली में छात्र उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive