Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मेडिकोलीगल संस्थान के डॉ. सोनी को पितृशोक, सागर में हुआ अंतिम संस्कार


मेडिकोलीगल संस्थान के डॉ. सोनी को पितृशोक, सागर में हुआ अंतिम संस्कार 


भोपाल,24 जुलाई 2023। इंस्टीट्यूट के सेवानिवृत्त साइंटिस्ट डॉ. आरपी सोनी के पिता सराफा कारोबारी एवं टड़ा निवासी काशीराम सोनी (96 वर्ष) का निधन हो गया । उन्हें ब्रेन हेमरेज के कारण अशोक नगर के अस्पताल में भर्ती किया था। अंतिम संस्कार गृह नगर टड़ा सागर में किया गया। शोक संतप्त परिवार में 6 पुत्रों एवं एक बेटी का भरा-पूरा परिवार है। अपने  पौत्र अंकित सोनी का आईपीएस में चयन होने पर पिछले दिनों उन्होंने खुशियां मनाई थी क्षेत्र में अपने स्वभाव के चलते वह काफी लोकप्रिय थे । शोक सभा में बड़ी संख्या में परिजन तथा करीबी रिश्तेदार और गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive