सागर की यामिनी मौर्य ने वर्ल्ड यूर्निवसिटी गेम्स में जूडो खेल में जीता कास्य पदक: भारत की प्रथम खिलाड़ी बनी

सागर की यामिनी मौर्य ने वर्ल्ड यूर्निवसिटी गेम्स में जूडो खेल में जीता कास्य पदक: भारत की प्रथम खिलाड़ी बनी





सागर,  31 जुलाई 2023
      वर्ल्ड यूनिवसिटी गेम्स में भारत की ओर ओर चीन के चेंगदू में चल रहे गेम्स में छावनी क्षेत्र वार्ड क-6 केंट सागर की निवासी यामिनी मौर्य 57 किलो ग्राम वर्ग ने जूडो खेल में कास्य पदक जीत कर भारत देश का नाम रोशन किया है। ऐसा प्रदर्शन करने वाली भारत की जूड़ो खेल में पहली महिला खिलाड़ी बनी।



     कुमारी यामिनी मौर्य को विशेष उपलब्धी मिलने पर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजबहादुर सिंह, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, मध्यप्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष जगजीत सिंह संधू तथा टेक्निकल चेयरमेन कुरुशदीन शाह, सचिव नरेश टटवाड़े जिला खेल अधिकारी प्रदीप आबिदा, बण्डा के पूर्व विधायक एवं जिला जूड़ो संघ के अध्यक्ष श्री हरवंश सिंह राठौर, आई.आई. इंस्टीट्यूट के भारत के जूडो कोच श्री जीवन शर्मा, तथा कोच दीपक कुमार, श्री प्रभुदयाल कुशवाहा, रविकांत रजक, कुमारी यामिनी मौर्य की मां श्रीमती मिथलेश मौर्य एवं पिता श्री हरिओम मौर्य सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें