मुहर्रम पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने दिखाए करतब..भांजी तलवार▪️देखे :वीडियो

मुहर्रम पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने  दिखाए करतब..भांजी तलवार

▪️देखे :वीडियो

तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई ,2023
सागर। एमपी के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है। सामाजिक कार्यक्रम हो या धार्मिक मंत्री भार्गव पूरे तल्लीन होकर इनमे भागेदारी निभाते है। 


देखे: मंत्री गोपाल भार्गव की तलवार बाजी, 70 साल की उम्र में




साग़र जिले के गढ़ाकोटा स्थित ताजिया मैदान पर 6 करोड़ 31 लाख की लागत से बनने जा रहे ब्रिज पुल निर्माण  के शिलान्यास समारोह एवं मुस्लिम समाज के द्वारा आयोजित मुहर्रम पर्व कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए।



इस दौरान मुस्लिम बंधुओ ने ताजियों की सवारी निकालकर अखाड़ों के साथ प्रदर्शन किया।मंत्री भार्गव भी अपने आप को न रोक सके मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर हाथ मे लेजम थामकर हाथ घुमाते हुए प्रदर्शन करते नजर आये। उन्होंने जमकर तलवार बाजी भी की।
यहां बता दे कि प्रदेश में गढ़ाकोटा नगर हिन्दू- मुस्लिम कौमी एकता के रूप में पहचान बनाये हुए है।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive