Editor: Vinod Arya | 94244 37885

"आवाज़ दिल से ना पूछ " मंच से की जा रही है काव्यरत्नों की ख़ोज

"आवाज़ दिल से ना पूछ " मंच से की जा रही है काव्यरत्नों की ख़ोज 

सागर, 30 जुलाई ,2023: आवाज दिल से ना पूछ मंच द्वारा एक और ओपन माइक इवेंट का आयोजन फ्रेंडशिप डे के उपलक्ष में मकरोनिया स्थित सार्थक फूड रेस्टोरेंट में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के जाने माने शायर श्री अशोक मिजाज बद्र जी ने की अयोजन में  वृंदावन राय सरल ,आदर्श दुबे, प्रिया मिश्रा,उस्मान सागरिया ,दर्पण सागर, भावेश पटेल, सजल सोनी ,दीपक शर्मा, उमेश कुमार स्नेही, अवधेश पाठक, सुमित यादव, सूरज चौधरी ने  काव्य पाठ किया संचालन हिमांशु सैनी और सुरजीत सिंह का रहा । 



कार्यक्रम का संयोजन  ए.डी.एस.पी .के संस्थापक श्रीबी.पी.एस.ठाकुर जी का रहा ।विशेष सहयोग उदित नाज एवं रोहित विश्वकर्मा का रहा ।कार्यक्रम का आभार व्यक्त श्री कमल मौर्य जी द्वारा किया गया।।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive