गौर विवि स्थापना दिवस : गौर समाधि स्थल पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम
सागर.18 जुलाई. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के स्थापना दिवस 18 जुलाई के अवसर पर प्रातः 10 बजे विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. पी. के. कठल ने गौर समाधि स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि दी. उन्होंने विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. पुष्पांजलि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रंजन कुमार प्रधान, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कुलपति ज्ञानवीर विश्वविद्यालय प्रो. आर. के. त्रिवेदी, कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन ने डॉ. गौर को पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया. इस अवसर पर प्रो. ए. पी. मिश्रा, प्रो रणवीर कुमार, प्रो. के.के. एन शर्मा, प्रो नवीन कानगो, प्रो. आर टी बेदरे, प्रो. जी.एम दुबे, प्रो. नागेश दुबे, डॉ. राजेन्द्र यादव, डॉ. श्री भागवत, डॉ. अलीम खान, डॉ. ज्ञानेश, डॉ. हिमांशु सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें