भोपाल रेल मंडल परिक्षेत्र की बैठक : सांसद राजबहादुर सिंह ने रखी रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग

भोपाल रेल मंडल परिक्षेत्र की बैठक : सांसद राजबहादुर सिंह ने रखी रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग


तीनबत्ती न्यूज : 14 जुलाई ,2023
भोपाल। रेलवे के भोपाल मंडल परिक्षेत्र के सांसदगणों  और अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमे सांसद राजबहादुर सिंह ने शामिल होकर सागर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की पुरजोर मांग रखी. सांसद सिंह ने बैठक में कहा कि सागर लोकसभा क्षेत्र की सिरोंज- लटेरी विधानसभा में रेल लाईन सुविधाओं की माँग लगभग स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही उठाई जा रही है. नवीन रेलवे लाईन सिरोंज-लटेरी विधानसभा में बीना जंक्शन से कुरवाई होते हुए आयेगी तो सिरोंज,लटेरी, मधुसूदनगढ़ नगरों से होते हुए ब्यावरा रेलवे लाईन से जुड़ेगी.

उन्होंने कहा कि पूर्व में मध्यप्रदेश ब्यावरा (जिला राजगढ़ ) से सुठालिया, मधुसूदनगढ़, लटेरी एवं सिरोंज होते हुए कुरवाई -बीना रेल मार्ग का सर्वे हुआ था, इसके लिए रेल बजट में प्रावधान भी किया गया है. इस बात को रेलवे मंडल की पिछली बैठकों में भी मेरे द्वारा रखी गयी थी. दूसरी रेलवे लाईन गुना-आरोन-
सिरोंज-गंजबासौदा-विदिशा रेल लाइन स्वीकृत कराया जाना चाहिए.पूर्व में बजट पारित हो गया है. बीना रेलवे स्टेशन से ब्यावरा तक रेलवे लाईन डलने से सागर लोकसभा के तीन कुरवाई, सिरोंज-लटेरी, शमशाबाद एंव राजगढ़ लोकसभा के चाँचोड़ा- मधुसूदनगढ़ व ब्यावरा विधानसभा के लगभग 12 लाख से  ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा.



अभी इस क्षेत्र के नागरिक प्रतिदिन बसों के माध्यम से सफर करते हैं एंव बीना से ब्यावरा यात्रा के लिए सीधे रूट से अभी बसों की भी बहुत कमी है जबकि बीना से ब्यावरा के लिए ज्यादातर बसें अभी घूमकर सागर,खुरई शिवपुरी, गुना होते हुए जाती हैं जिससे यात्रियों को 100 किलोमीटर का एक्ट्रा सफर करना पड़ता है जबकि बीना से व्यावरा(सिरोंज-लटेरी-मधुसूदनगढ़ होते हुए) की कुल लंबाई 150 किलोमीटर है। लेकिन से नेशनल हाईवे क्र. NH 752B पर बसें कम चलती हैं.

इन मांगों को रखा
उन्होंने . प्रधानमंत्री जी की मनसा अनुरूप अमृत योजना के तहत संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए बीना रेलवे स्टेशन को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने,औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को मुंबई एवं लखनऊ से जोड़़ने के लिए बीना में पुष्पक एक्सप्रेस का स्टॉपेज कराने, मंडी बामोरा में पातालकोट एक्सप्रेस का ठहराव कराने, मंडी बामोरा स्थित रेलवे गेट क्रमांक-300 व 301 पर आरओबी या अंडर ब्रिज यथाशीघ्र निर्माण कराने, संसदीय क्षेत्र के बरेठ रेलवे स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस, भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस एवं बीना- भोपाल मेमो एक्सप्रेस के ठहराव, वर्षा ऋतु में दलदल बने मालखेड़ी रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग को तत्काल निर्माण कराने के साथ आपराधिक घटनाएं, जेबकटी एवं सामान चोरी जैसे मामले में बीना रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम किए जाने,देश के सभी रेलवे स्टेशनों को सौर ऊर्जा से चालू कराए जाने, प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप पानी बचाओ अभियान के तहत देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर वाटर हार्वेस्टिंग कराए जाने की पुरजोर मांग रखी.

ये रहे मोजूद

बैठक में परिक्षेत्र के  सांसदगण होशंगाबाद सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विदिशा सांसद श्री उमाकान्त भार्गव,भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर , बेतूल सांसद दुर्गादास उइके, गुना सांसद डॉ. कृष्णपाल सिंह यादव, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर जी सहित सौरभ बंदोपाध्याय, मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल, रश्मि दिवाकर मनोज  कुमार अग्रवाल,  अनुभव पांडे, सांसद प्रतिनिधि विनोद चौकसे और मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

2 टिप्‍पणियां:

  1. इस बैठक का सबसे बड़ा दुखद पहलू यह है कि पूर्व में स्वीकृत सर्वे खजुराहो सागर भोपाल रेल लाइन जोकि हो चुका है इस रेल लाइन पर काम आगे ना भरना क्षेत्रीय सांसद की असफलता को दर्शाता है दूसरा यह की
    ललितपुर सागर छिंदवाड़ा रेल लाइन वाया जैसीनगर उदयपुर का भी सर्वे हो चुका है इस पर भी सांसद की प्रतिक्रिया ना आना क्षेत्र की जनता के लिए रेल विकास को लेकर निराशा पैदा करती है
    17 अप्रैल 2018 से भोपाल रेल मंडल में माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विधानसभा सभागार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह और रेल राज्य मंत्री जो कि वर्तमान में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल हैं मनोज सिन्हा की उपस्थिति में इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस को 7 दिन चलाए जाने की घोषणा को अब 5 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इस ट्रेन का निमित्त होना प्रतिदिन चलाए जाना आज भी संदेश और कटघरे के घेरे में है
    डॉक्टर अंबेडकर नगर से रीवा चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेन का मार्ग भी समय क्यों नहीं हटाया जा रहा
    भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का सागर से बीना के गीत मार्जिन समय क्यों नहीं उठाया जा रहा
    बीना कटनी रेल मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनें आए दिन घंटों लेट क्यों चल रही है
    क्यों केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल को रेलवे पुस्तिका में लेट चल रही ट्रेनों के प्रति अपनी वेदना व्यक्त करना पड़े
    भोपाल से गुवाहाटी चलने वाली ट्रेन वाया इटारसी होकर क्यों चलाई जाती है
    खजुराहो से जबलपुर ट्रेन बंद क्यों किया गया यह 10 दिन में क्यों नहीं चलाई जा सकती
    बालाघाट सांसद श्रीधाम से बिसेन द्वारा की गई मांग कि सप्ताह में 3 दिन छिंदवाड़ा सिवनी नैनपुर जबलपुर दमोह सागर ललितपुर टीकमगढ़ छतरपुर खजुराहो महोबा बांदा कानपुर होते हुए लखनऊ के लिए ट्रेन चलाई जाए तथा 4 दिन नागपुर गोंदिया नैनपुर जबलपुर दमोह सागर ललितपुर झांसी उरई कानपुर होते हुए लखनऊ के लिए ट्रेन चलाई जाए लाल सिंह जी द्वारा की गई इस मांग को रेल मंत्रालय मंजूरी आखिर क्यों नहीं रहा है और इसमें क्षेत्र की सांसद का समर्थन क्यों नहीं है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रवि सोनी
      अध्यक्ष रेल सेवा सुधार समिति सागर मप्र
      इस बैठक का सबसे बड़ा दुखद पहलू यह है कि पूर्व में स्वीकृत सर्वे खजुराहो सागर भोपाल रेल लाइन जोकि हो चुका है इस रेल लाइन पर काम आगे ना होना क्षेत्रीय सांसद की असफलता को दर्शाता है दूसरा यह की
      ललितपुर सागर छिंदवाड़ा रेल लाइन वाया जैसीनगर उदयपुर का भी सर्वे हो चुका है इस पर भी सांसद की प्रतिक्रिया ना आना क्षेत्र की जनता के लिए रेल विकास को लेकर निराशा पैदा करती है
      17 अप्रैल 2018 को भोपाल रेल मंडल में माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विधानसभा सभागार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह और रेल राज्य मंत्री जो कि वर्तमान में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल हैं मनोज सिन्हा की उपस्थिति में इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस को 7 दिन चलाए जाने की घोषणा को अब 5 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इस ट्रेन का प्रतिदिन चलाए जाना आज भी संदेह कटघरे के घेरे में है
      डॉक्टर अंबेडकर नगर से रीवा चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेन का मार्जिन समय क्यों नहीं घटाया जा रहा
      भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का सागर से बीना के बीच मार्जिन समय क्यों नहीं घठाया जा रहा
      बीना कटनी रेल मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनें आए दिन घंटों लेट क्यों चल रही है
      क्यों केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को रेलवे शिकायत पुस्तिका में लेट चल रही ट्रेनों के प्रति अपनी वेदना व्यक्त क्यो करना पड़ी
      भोपाल से गुवाहाटी चलने वाली ट्रेन वाया इटारसी होकर क्यों चलाई जाती है
      खजुराहो से जबलपुर ट्रेन बंद क्यों किया गया यह ट्रेन दिन में क्यों नहीं चलाई जा सकती
      बालाघाट सांसद श्रीढालसिह बिसेन द्वारा की गई मांग कि सप्ताह में 5 दिन नागपुर छिंदवाड़ा सिवनी नैनपुर जबलपुर दमोह सागर ललितपुर टीकमगढ़ छतरपुर खजुराहो महोबा बांदा कानपुर होते हुए लखनऊ के लिए ट्रेन चलाई जाए तथा 2 दिन नागपुर गोंदिया नैनपुर जबलपुर दमोह सागर ललितपुर झांसी उरई कानपुर होते हुए लखनऊ के लिए ट्रेन चलाई जाए ढाल सिंह जी द्वारा की गई इस मांग को रेल मंत्रालय मंजूरी आखिर क्यों नहीं रहा है और इसमें क्षेत्र की सांसद का समर्थन क्यों नहीं है
      केवल मांग से कुछ नहीं होना राजबहादुर से जी एक दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है

      जवाब दें

      हटाएं