Editor: Vinod Arya | 94244 37885

व्यवसायिक शिक्षकों की मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

व्यवसायिक शिक्षकों की मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई ,2023
भोपाल। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में नवीन व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत व्यवसायिक प्रशिक्षकों/ शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री  इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर उनकी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंप कर उनसे इन मांगों को अभिलंब पूर्ण करने की बात की,
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए समय भी मांगा है। 




उल्लेखनीय है कि विगत दिनों पूर्व विधायक श्री शैलेंद्र जैन से संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र प्रजापति ने सदस्यों के साथ सौजन्य भेंट की थी और अपनी मांगों के संबंध में मांग पत्र सौंपा था।
व्यवसायिक प्रशिक्षकों की मांग :
1. मध्यप्रदेश में विगत 08 वर्षों से व्यवसायिक प्रशिक्षकों / शिक्षकों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है, अतः विगत 08 वर्षों को ध्यान में रखते हुये नवीन मानदेय का निर्धारण।
2. भविष्य में प्रतिवर्ष मानदेय में 10 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी।
3. जॉब सिक्योरिटी के संबंध में नवीन स्थायी नीति का निर्धारण।
4. विभिन्न अवकाश सुविधाओं का लाभ।
5. किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने पर विभिन्न बीमा योजनाओं का लाभ।
6. पूर्व में ट्रेड के बंद होने एवं वर्तमान में कंपनी का अनुबंध समाप्त होने के कारण, नई कंपनी आने तक कई व्यावसायिक प्रशिक्षकों / शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। इन्हें प्राथमिकता के साथ यथावत रखे जाने हेतु।
7. हाल ही में संविदा कर्मियों को दिये गये लाभ की भांति व्यावसायिक प्रशिक्षकों / शिक्षकों को भी विभागीय सुविधाओं का लाभ दिये जाने हेतु।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive