Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने के घर पर पुलिसकर्मी ने मचाया उत्पात

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने के घर पर पुलिसकर्मी ने मचाया उत्पात

सागर।मकरोनिया स्थित श्री कृष्ण नगर मे कांग्रेस नेता एव अशोकनगर प्रभारी सुरेंद्र सुहाने के निवास पर रात्रि में  तीन बजे मकरोनिया थाना मे पदस्थ आरक्षक ब्रजेन्द राजपूतने उनके  निवास पर पहुंचकर हंगामा किया।  ब्रजेन्द राजपूत ने गेट पर आकर हंगामा किया । यह देख निवास पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने ब्रजेन्द राजपूत से आने का कारण पूछा।  ब्रजेन्द राजपूत ने सुरक्षा गार्ड से जबरन get खोलने का दबाव बनाया। जब गेट खोलने से मना किया तो गाली-गलौज करते हुई जबरदस्ती गेट पर चडकर सुरक्षा गार्ड से मारपीट की ।

सुरेन्द्र सुहाने  अशोकनगर के प्रभारी है और 21 जुलाई को प्रियंका गांधी जी का ग्वालियर दौरा है इस संबंध मे बैठक लेने अशोकनगर गए  थे। सुरक्षा गार्ड ने इस घटनाक्रम की जानकारी सुरेन्द्र सुहाने  को फोन पर दी।  सुहाने जी ने अपने आस पडोस वालो को फोन लगाकार जानकारी दी कालोनी के लोग इकट्ठे देख ब्रजेन्द राजपूत मौके से भाग खडा हुआ। यह सारी घटना सीसीटीवी  कैमरे मे कैद हुई है। इस घटनाक्रम की संभागीय प्रवकता अभिषेक गौर ने घोर निंदा की एव इस सारी घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधीक्षक सागर एव पुलिस महानिरीक्षक सागर को लिखित शिकायत दी । 

शिकायत मे आरोपी ब्रजेन्द राजपूत पर उचित कार्रवाई एव सुहाने परिवार को उचित सुरक्षा मुहैया कराने की मागी की है। यदि 7 दिवस के अंदर कार्यवाही नही होती है तो कांग्रेस जन मिलकर मकरोनिया थाने का घेराव करेगे ! निदा करने वालो मे कांग्रेस नेता पूर्व विधायक सुनील जैन , रामकुमार पचौरी दीपक दुबे युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे चंदन सुहाने राहुल सेन मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी युवक ब्लॉक अध्यक्ष राजा बुन्देला है।      
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive