परसोन को बनायेंगे नगर परिषद :मंत्री भूपेंद्र सिंह
▪️50 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली
परसोन/दुगाहाकलां। विकास पर्व के तहत मालथौन ब्लाक के परसोन व दुगाहाकलां में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने परसोन में 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल खोलने, 50 लाख की लागत से बड़ा सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की और यह भी कहा कि आगे हम परसोन को नगर परिषद बनाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि पिछले 5 साल में परसोन में कुल 8.56 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्य कराए जा चुके हैं।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दुगाहाकलां में 390 पीएम आवास स्वीकृत हो चुके हैं व 321 मुख्यमंत्री जन आवास योजना हेतु प्राप्त हुए हैं। यहां 293 लाडली बहना बनी हैं,182 को पेंशन की राशि मिल रही है और 534 परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। संबल योजना के तहत 11 हितग्राहियों को 22 लाख की सहायता दी गई है। 437 आयुष्मान कार्ड दुगाहाकलां में बनाए गए हैं। 335 को स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टे दिए गए हैं। परसोन में 230 को ऐसे पट्टे दिए गए हैं। दुगांहाकलां के कन्हैया लाल के परिजनों को मंत्री श्री सिंह ने संबल योजना के तहत दो लाख रूपए का चेक सौंपा। अभी तक कुल 105 लोगों को संबल योजना के तहत दो और चार लाख की सहायता राशि दी जा चुकी है।
विकास पर्व पर आयोजित शिविर में एकत्रित हुए जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि परसोन ग्रामपंचायत में 596 किसानों को पीएम व सीएम किसान सम्मान निधि दी जा रही है जिसकी अगली किस्त 27 जुलाई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा खातों में डाली जाएगी। यहां 395 लाडली बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपए खाते में डाले जा रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि आने वाले समय में लाडली बहना की राशि 3 हजार रुपए महीने तक की जाएगी और किसान सम्मान निधि की राशि भी बढ़ाया जाना प्रस्तावित है।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि परसोन स्कूल के 12 कक्षा में टाप करने वाले विद्यार्थी शिवानी कुशवाहा, विवेक उदेनिया के बैंक खातों में स्कूटी खरीदने के लिए 1.5 लाख रुपए शीघ्र भेजे जाएंगे। दोनों विद्यार्थियों को मंच पर बुला कर मंत्री श्री सिंह ने सम्मानित किया। दुगांहाकलां के 12 वीं टॉपर शिवानी शर्मा और पुष्पेंद्र सेन के खातों में भी स्कूटर के लिए 1.5 लाख की राशि डाली जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जो बेटियां आसपास के गांवों से परसोन स्कूल में पढ़ने आती हैं उन सभी के खातों में साइकिल खरीदने के लिए 4500 रुपए की राशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्षों तक परसोन में स्कूल का भवन नहीं था जो उन्होंने बनवाया है। परसोन हाईस्कूल में आईसीटी लैब के लिए 11 कंप्यूटर प्रिंटर सहित लगाए गए हैं ताकि बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा भी मिल सके। 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के खातों में लैपटाप के लिए 25 हजार रुपए भेजे जा चुके हैं। मंत्री श्री सिंह ने यहां दस परिवारों को आपदा सहायता राशि के रूप में 10-10 हजार रुपए की राशि प्रदान की।
मंत्री श्री सिंह ने जनसभा के पश्चात वे सभी मांगे स्वीकृत कर दीं जो परसोन व दुगाहाकलां के निवासियों ने मांगपत्र में दीं। परसोन में पुत्री शाला, पुलिस चौकी, खेल मैदान, उपस्वास्थ्य केंद्र, राशन दूकान, दुर्गा जी का मंदिर, गढ़ा घाट की पुलिया व अहिरवार समाज की बस्ती में सीसी रोड निर्माण के कार्य शीघ्र स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि किसानों को सस्ती बिजली मिल सके इसके लिए मप्र सरकार 33 हजार करोड़ रुपए विद्युत को जमा करती है। केंद्र सरकार 3 हजार रुपए बोरी खाद आयात करके 266 रुपए बोरी में किसानों को उपलब्ध कराती है। साथ ही यह खाद नीम कोटेड किया गया है ताकि कोई खाद में मिलावट करके किसानों को धोखा नहीं दे सके।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने दुगाहाकलां ग्रामपंचायत में ग्राम से मेनरोड तक सीसी रोड लागत 2.96 लाख, दुगाहा घाट पर चबूतरा और टीन शेड निर्माण लागत 2 लाख ,दुगाहा खुर्द में भगवान शिव जी मंदिर का जीर्णोद्धार लागत 2 लाख का भूमिपूजन किया। एक लाख लागत के चबूतरा व टीनशेड का लोकार्पण किया। मंत्री श्री सिंह ने एक छात्रा की मांग पर दुगाहाकलां स्कूल में 40 हजार रुपए पंखे लगाने के लिए स्वीकृत किए।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने दस दिन में 2 लाख की कर्जामाफी का धोखा किसानों को देकर सरकार बनाई थी। एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ और सबको डिफाल्टर करा दिया। भाजपा की सरकार ने 2100 करोड़ रुपए डिफाल्टर किसानों के खातों में डाल कर उन्हें फिर से जीरो प्रतिशत ब्याज के खाद बीज लेने के लिए पात्र बना दिया ।
परसोन व दुगाहाकलां में 50 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली
दुगाहाकलां में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष लगभग 35 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इसके पूर्व परसोन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष पहली बार मतदाता सूची में जुड़े 11 नव मतदाताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। परसोन के नव मतदाताओं में सोनू राजपूत, शिवम राजपूत, रामबाबू चढ़ार, अंकित राजपूत, भदई अहिरवार, जगदीश अहिरवार, अजब सिंह राजपूत, बलराम राजपूत, यशवंत राजपूत, छोटू राजपूत, पटैल साहब, संजय महराज ने भाजपा की सदस्यता ली। वहीं दुगाहांकलां में कपूर अहिरवार, शिवराज अहिरवार, हीरा विरजे, जश्शू, बहादुर अहिरवार, सरमन अहिरवार, उत्तम अहिरवार, प्रकाश कश्शी, बलराम सरपंच, रामचरण अहिरवार, रगवीर अहिरवार, मुकेश बाल्मीक, विनोद बंसल, सोमेश अहिरवार, प्रीतम अहिरवार, रामबगस अहिरवार, सरवन अहिरवार, बंशी अहिरवार, धनीराम अहिरवार, बोथे, चिरोजी अहिरवार, श्रीराम, भागीरथ, कैलाश, अनंतराम, रामलाल, कलू, कल्याण, काशीराम, संतोष, विनोद, गनेश, रामकिशन, संतोष व रगवीर सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से शामिल हैं।
परसोन में ये रहे उपस्थित
परसोन जनसमस्या निवारण शिविर में मालथौन नगरपरिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, पूर्व सरपंच गणेश सिंह, गोविंद सिंह खिरिया, रामसिंह राजपूत, रावराजा राजपूत, भरत सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष राजकुमार बघेल, सिरनाम सिंह अटा, दीपक सिंह सरपंच, हरनाम सिंह राजपूत, बिशन सिंह राजपूत, नीरज सिंह, हीरा सिंह सरपंच रामछायंरी, सुखपाल सिंह, विनोद सिंह सरपंच बरोदिया गुसांई, सुल्तान सिंह राजपूत, देवराज सिंह, राजेंद्र सिंह रामछांयरी, गोविंद प्रसाद उदेनिया, रामसिंह राजपूत पठारी, रामभरत चाचौंदिया, श्रीमती आशा जैन, श्रीमती रानी लोधी, नीरज सिंह राजपूत, प्रताप सिंह राजपूत, लल्लूराव परसोन, राजकुमार रैकवार परसोन, हरीराम सेन, बसंत सिंह लोधी, जगदीश नामदेव परसोन, सुजान राय, करन लोधी, मकुंदी अहिरवार, सूरत सिंह लोधी, बादल सिंह भैलेया, देवेनद्र सिंह पीपर खिरिया, चिरोंजीलाल पटैल, मुखले वंशल, रनवीर सिंह पठारी, ऊदम रजक, देव सिंह राजपूत चारोदा, विश्वजीत राजपूत, विक्रम सिंह लोधी, बलराम राजपूत बरोदिया, पप्पू राजपूत, नीरज राजपूत, कप्तान राजपूत, इन्द्रपाल राजपूत, रामकुमार लोधी, धर्मेंद्र अहिरवार, नीलेश अहिरवार, राजकुमार गढ़ौली, केके अहिरवार, प्रदीप अहिरवार, तुलसीराम राम मड़ावन गौरी, सुनील डबडेरा, ताहर सिंह, देवेन्द्र सिंह, कृपाल सिंह एसडीएम रोहित बम्होरे, एसडीओपी सुमीत केरकट्टा, जनपद सीईओ संजय सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक सहित समस्त अधिकारी, वरिष्ठ जन, मातृशक्ति, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
*दुगाहाकलां में ये रहे उपस्थित* 👇🏻
दुगाहाकलां में आयोजित कार्यक्रम में निरंजन सिंह दुगाहाखुर्द, नरेन्द्र सिंह चौधरी, सुरेन्द्र सिंह पतराज, रामाधार शर्मा सरपंच प्रतिनिधि, कौशल सिंह, सुरेन्द्र सिंह झोलसी, प्रकाश सिंह, रामगुलाम सिंह, मंगल सिंह, अजेन्द्र सिंह, खुशाल साहू, मोहन सिंह राजपूत, भैयाराम सिंह, शेर सिंह राजपूत, जशवंत सिंह, सौरभी सिंह पलौआ, गोलू राय, भानूप्रताप दुगाहा, मोहन सिंह पल्लुआ, अक्ष्क्षय जैन, संजय शर्मा, लाखन सिंह, सौरभ सिंह, सोनू सिंह, राघवेन्द्र सिंह, भगत सिंह, मुरली कुशवाहा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें