साप्ताहिक राशिफल : 31 जुलाई से 6 अगस्त 2023▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 31 जुलाई से 6 अगस्त 2023

▪️पंडित अनिल पांडेय



जय श्री राम
इस सप्ताह की हनुमान चालीसा की चौपाई है:-
साधु सन्त के तुम रखवारे |
असुर निकन्दन राम दुलारे ||

भावार्थ:-
श्री हनुमान जी राक्षसों को समाप्त करने वाले हैं ।श्री रामचंद्र जी के अत्यंत प्रिय है । साधु संत और सज्जन पुरुषों कि वे रक्षा करते हैं । श्री रामचंद्र जी के इतने प्रिय हैं कि अगर आपको उनसे  कोई बात मनमानी हो तो आप श्रीहनुमानजी को माध्यम बना सकते हैं ।

इस चौपाइ का बार बार पाठ करने से होने वाला लाभ:-
हनुमान चालीसा की इस चौपाई के बार बार पाठ करने से  दुष्टों का नाश होता है , जातक रक्षा होती है और उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं ।

जैसा कि ऊपर बताया गया है अगर आप इस चौपाई का  एकाग्र चित्त से बार-बार पाठ करेंगे तो  दुष्टों से आपकी रक्षा होगी और आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होंगी।

पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को श्रावण मास के सोमवार की बहुत-बहुत बधाई । भगवान भोले शंकर से प्रार्थना है कि वे आपके सभी कष्टों को दूर करें । आप से निवेदन है कि ऊपर लिखी गई चौपाई का एकाग्र चित्त से पाठ करें जिससे भगवान शंकर के एक रूप हनुमान जी आपकी सभी कठिनाइयां दूर कर दें।
अब हम 31 जुलाई से 6 अगस्त 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के श्रावण अधिमास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से श्रावण अधिमास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तक के  सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करेंगे।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में  धनु राशि में रहेगा  ।  उसके उपरांत 31 जुलाई को 11:55 रात्रि से मकर राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 2 अगस्त को 2:23 रात से कुंभ राशि में और 4 अगस्त को 4:44 रात अंत से मीन राशि में गोचर करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य कर्क राशि में मंगल और बुध सिंह राशि में और गुरु मेष राशि में रहेंगे । शनि कुंभ राशि में वक्री रहेगा  ।  इसी प्रकार शुक्र सिंह राशि में और राहु मेष राशि में वक्री होकर गोचर करेंगे ।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह भरपूर सुख का  सप्ताह है ।  माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी को  कष्ट हो सकता है ।  अपनी संतान से आपको पर्याप्त सुख प्राप्त होगा  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  धन आने में कमी आएगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  यह सप्ताह आपके लिए 1 और 2 अगस्त उत्तम है  ।  5 और 6 अगस्त को आपको सचेत होना चाहिए  ।  आपको अपने   और अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य के लिए इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह कई प्रकार के सफलता के योग हैं  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  भाई बहनों से आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  माताजी का स्वास्थ्य सामान्यतया ठीक रहेगा  ।  परंतु उनको  थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है  ।  पिताजी का  को मानसिक परेशानी  हो सकती है  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  थोड़ी बहुत धनराशि आने का भी योग है  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है  ।    आपका भाग्य आपका कम साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अगस्त लाभदायक हैं  ।  31 जुलाई को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सावन मास लगातार शिव अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  ।   

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके लिए धन प्राप्ति का उत्तम योग है  ।  भाग्य से थोड़ी कम मदद मिलेगी  ।  भाई बहनों से सहयोग मिल सकता है  ।  आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  शत्रुओं का नाश होगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जुलाई तथा 5 और 6 अगस्त शुभ फलदायक हैं  ।  1 और 2 अगस्त को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  अन्यथा आप को घाटा हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत करें और शनिदेव के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि
कर्क राशि का सूर्य अत्यंत पवित्र एवं  उत्तम माना जाता है  ।  आपके लग्न में इस सप्ताह सूर्य कर्क राशि में होकर गोचर कर रहा है  ।  जिसके कारण अगर आपका स्वास्थ्य पहले से खराब है तो वह ठीक होगा  ।  अगर ठीक है तो ठीक ही रहेगा   ।  आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है  ।  व्यापार आपका उत्तम चलेगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकते है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 अगस्त उत्तम एवं  लाभप्रद है  ।  31 जुलाई तथा 3 और 4 अगस्त को आपको संभल कर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  जिससे कि कार्य में कोई बाधा  ना आ सके  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का  प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रह सकता है  ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आएगी  ।  भाग्य से कोई विशेष उम्मीद ना करें । आपको कोई भी लाभ आपके द्वारा किए गए परिश्रम से ही प्राप्त होगा ।  आपके जीवन साथी को   मानसिक  या नसों में कष्ट हो सकता है । हो सकता है कि इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से बाल-बाल बचें । जन समुदाय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अगस्त उत्तम फलदाई है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको संभल कर कार्य करना है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी  ।  धन प्राप्त की उम्मीद है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों से प्रेम बढ़ेगा   ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  शत्रुओं के अंदर आपके प्रति भय बढ़ेगा  ।  आपके कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  माता और पिता जी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अगस्त उत्तम फलदाई है  ।  इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  3 और 4 अगस्त को आपको पूरी योजना बनाकर ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  जल्दी बाजी में किए गए कार्यों में इस सप्ताह आपको असफलता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि
इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में प्रशंसा प्राप्त होगी  ।  आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  धन की प्राप्ति होगी  ।  आपको अपने संतान से कोई खास सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 अगस्त उत्तम और लाभदायक हैं  ।   5 और 6 अगस्त को आपको सावधानी से ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी को श्वेत वस्त्रों का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य से अच्छा सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी सभी अच्छी बनेगी  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है  ।  परंतु पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अगस्त लाभकारी हैं  ।  3 और 4 अगस्त को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह खट्टा मीठा है  ।  इस सप्ताह भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  भाइयों और बहनों के साथ तकरार संभव है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  धन आने का योग है  ।  कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है  ।  माता और पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपका भी स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जुलाई तथा 5 और 6 अगस्त  शुभ और लाभकारी हैं । आपको अपने संतान की मंगल कामना के लिए  विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको मानसिक वेदना हो सकती है  ।  धन की थोड़ी कमी रहेगी  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  भाग्य से आपको सामान्य मदद की प्राप्त होगी  ।  भाइयों और बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 अगस्त उत्तम है  ।  31 जुलाई को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  हनुमान चालीसा के कम से कम 3 पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के अविवाहित  जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव इस सप्ताह आ सकते हैं  ।  कुंभ राशि के लोगों का व्यापार उत्तम रहेगा  ।  सामान्य धन आने का योग है  ।  कार्यालय में आपकी छवि अच्छी बनेगी  ।  अधिकारियों से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य से कम मदद मिलेगी  ।  आपके शत्रु का विनाश हो सकता है , मगर इसके लिए आपको विशेष प्रयास करने होंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अगस्त मंगलकारी हैं ।  1 और 2 अगस्त को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाकर सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहंता  योग है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु इस सप्ताह समाप्त हो सकते हैं  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपके संतान को सुख की प्राप्ति होगी  ।  संतान आपके साथ बहुत अच्छा सहयोग करेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  कचहरी के कार्यों से इस सप्ताह आपको दूर रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जुलाई तथा 5 और 6 अगस्त उत्तम और मंगलदायक हैं ।  3 और 4 अगस्त को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों में चावल का दान करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive