तीन दिवसीय असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण 30 जुलाई से सागर में
▪️ गृहस्थ संत डा अनिल शास्त्री के सानिध्य मे
सागर,23 जुलाई ,2023 : उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित वृंदावन मैरिज गार्डन में 30 जुलाई से एक अगस्त तक होने जा रहे हरिहर एकात्मक यज्ञ का ध्वज पूजन के साथ यज्ञ साला का निर्माण कार्य प्रारंभ अनंत श्री विभूषित ब्रह्मलीन परम पूज्य पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के द्वारा चलाए हुए विश्व शांति राष्ट्र कल्याण हेतु असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण संकल्पित मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य संत पंडित श्री अनिल शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय शिवलिंग निर्माण महा अभिषेक का कार्यक्रम होने जा रहा है।
दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ गुरु भाई डॉ सुखदेव मिश्रा ने बताया कि प्रातः 8:00 से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण होगा, दोपहर 12:30 से पूज्य बडे भाईया के मुखारविंद से प्रवचन और प्रवचन के पश्चात महा रूद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दद्दा जी के सानिध्य में सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण के 132 आयोजन हुए है। शिष्य मंडल पार्थिव शिवलिंग निर्माण की परंपरा लगातार बनाए रखने संकल्पित है।
कार्यक्रम में उपस्थित केशव महाराज एवं अभिषेक गौर ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर अभिषेक हवन इत्यादि पूजन सामग्री नि:शुल्क सभी भक्तों को शिष्य मंडल के द्वारा प्रदान की जाएगी। सभी को घर घर जाकर हल्दी चावल के साथ आमंत्रण पत्र पूरे क्षेत्र में देंगे और सभी भक्तों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतू हर वार्ड में टोलिया बनाई जा रही है।
इस शुभ अवसर पर शील चौबे अजय गर्ग ,शांति स्वरूप दुबे गुड्डू अखिलेश गौर ,मानवेंद्र मिश्रा ,रितेश तिवारी, हेमंत रैकवार रिन्कू मासाब आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें