मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना : अब तक साढ़े 3 लाख से अधिक युवाओं के पंजीयन▪️सागर जिले के सबसे ज्यादा 19 हजार पंजीकृत

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना : अब तक साढ़े 3 लाख से अधिक
 युवाओं के पंजीयन
▪️सागर जिले के सबसे ज्यादा 19 हजार पंजीकृत


तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के कौशल निखारने, उन्हें सशक्त, समर्थ और आत्म-निर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का युवाओं के बीच अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आज दिनांक 18 जुलाई तक लगभग 3 लाख 58 हजार 346 युवाओं ने इस योजना में अपना पंजीयन करा लिया है। इसमें सबसे ज्यादा सागर जिले के 19 हजार 432 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है।




सर्वाधिक पंजीयन सागर जिले से

मुख्यमंत्री सीखे-कमाओ योजना में अब तक रीवा जिले में 17 हजार 145, सतना में 16 हजार 665, जबलपुर 15 हजार 306, दमोह 14 हजार 785, भोपाल 12 हजार 170, विदिशा 11 हजार 472, नरसिंहपुर 10 हजार 874, छतरपुर 10 हजार 314, ग्वालियर 9 हजार 169, सीहोर 8 हजार 894, शिवपुरी 8 हजार 711, बालाघाट 8 हजार 658, छिंदवाड़ा 8 हजार 592, कटनी 8 हजार 422, राजगढ़ 8 हजार 146, सिवनी 7 हजार 899, मंदसौर 7 हजार 559, रायसेन 7 हजार 385, गुना 7 हजार 284, सीधी 7 हजार 44, पन्ना 6 हजार 842, शहडोल 6 हजार 600, उज्जैन 6 हजार 526, मुरैना 6 हजार 416, बैतूल 6 हजार 252, नर्मदापुरम 6 हजार 54, इंदौर 5 हजार 887, मंडला 5 हजार 731, टीकमगढ़ 5 हजार 473, रतलाम 5 हजार 448, अशोकनगर 5 हजार 434, भिंड 5 हजार 275, खरगोन 5 हजार 61, शाजापुर 4 हजार 918, देवास 4 हजार 649, सिंगरौली 4 हजार 495, पूर्व निमाड़ 4 हजार 458, धार 4 हजार 283, अनूपपुर 4 हजार 42, नीमच 3 हजार 741, उमरिया 3 हजार 409, डिंडौरी 3 हजार 9, दतिया 2 हजार 994, बड़वानी 2 हजार 392, आगर-मालवा 2 हजार 384, झाबुआ 2 हजार 104, श्योपुर 2 हजार 53, हरदा 1 हजार 980, निवाड़ी 1 हजार 965, बुरहानपुर 1 हजार 374 तथा अलीराजपुर जिले के 1 हजार 171 युवाओं ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अपना पंजीयन कराया है।


31 जुलाई से युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होंगा 1 वर्ष तक प्रशिक्षण के दौरानयुवाओं को स्टाइपेंड का लाभ मिलेगा

       
सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराया जाए। इसके लिये आईटीआई, 12वीं पास, स्नातक के बच्चों को इससे जोड़ा जाए और उनका पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए आईटीआई के पास आउट छात्र, रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवाओं की सूची मंगाकर संपर्क किया जाए और उनको योजना के लाभ के बारे में अवगत कराए।
     कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि अलग-अलग प्रतिष्ठानों के सेमिनार आयोजित कर योजना के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 7 जून से प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों का पोर्टल पर पंजीयन किया गया। इसके बाद कंपनी के द्वारा चयन होने पर उन सभी युवाओं का 31 जुलाई से प्रशिक्षण शुरू होंगा। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत  उद्योग, सेवा प्रदत्त कंपनी अन्य क्षेत्र के फॉर्मों को भी रखा गया है जो युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए पंजीयन कर सकती है। योजना के लिए नोडल अधिकारी आईटीआई के प्राचार्य श्री सुनील देसाई को नियुक्त किया गया है।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive