सागर से 243 क्विंटल सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर गायब हुआ ड्राइवर : सतना के लिय निकला था ट्रक
तीनबत्ती न्यूज :18 जुलाई 2023
सागर : मध्यप्रदेश के सागर से बैतूल आयल लिमिटेड सतना के लिए रवाना हुआ 243 क्विंटल सोयाबीन से भरा ट्रक रास्ते में गायब हो गया। आयल मिल नही पहुंचने पर पूरा मामला सामने आया। मामले में अनाज व्यापारी ने मोतीनगर थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार अनाज व्यापारी सचिन जैन निवासी विद्यासागर नगर कालोनी ने थाने में शिकायती आवेदन दिया। शिकायत में बताया कि वह नई गल्ला मंडी में दलहन, तिलहन के थोक विक्रेता का व्यापार करते है। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर 2022 को मसर्स
आस्था इंटरप्राईसेस ट्रांसपोर्ट नई गल्ला मंडी सागर से अधिग्रहित ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 7642 में 243.55 क्विंटल सोयाबीन कीमती करीब 13 लाख 93 हजार 715 रुपए लोड कराकर बैतूल आयल लिमिटेड सतना के लिए भेजा था। लेकिन 20 नवंबर 2022 तक ट्रक नहीं पहुंचा। ऑयल मिल में पता किया तो ट्रक के नहीं पहुंचने की जानकारी मिली।
Sagar : कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने के घर पर पुलिसकर्मी ने मचाया उत्पात
जिसके बाद ट्रक के ड्राइवर को फोन लगाया। लेकिन उसका मोबाइल बंद बता रहा था। ट्रांसपोर्ट मालिक से ड्राइवर के संबंध में जानकारी निकाली। उसे तलाश किया। लेकिन ड्राइवर का कुछ पता नहीं चला है। उक्त ट्रक ड्राइवर 13.93 लाख रुपए कीमत का सोयाबीन लेकर भाग गया है। शिकायत मिलते ही मोतीनगर थाना पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 7642 के ड्राइवर के खिलाफ धारा 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें