बीएमसी में दिव्यांगो हेतु कृत्रिम अंग नाप शिविर सम्पन्न : 200 लोगों के कृत्रिम अंग अगस्त माह में लगेंगे जाएंगे

बीएमसी में दिव्यांगो हेतु कृत्रिम अंग नाप शिविर सम्पन्न : 200 लोगों के कृत्रिम अंग अगस्त माह में लगेंगे जाएंगे




सागर,  30 जुलाई 2023
: विधायक श्री शैलेंद्र जैन द्वारा चौथे वर्ष नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान के विशेष सहयोग से कटे हुए हाथ, पैर वाले दिव्यांगो को कृत्रिम अंग लगाने के उद्देश्य से नाप हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 मरीजों ने अपना पंजीयन कराकर अपने अंगों का नाप दिया। इन मरीजों को लगभग एक माह बाद कृत्रिम अंग बनकर लगाए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज का हमारा प्रयास आपकी उपस्थिति से सार्थक हुआ है दिव्यांगता आपकी कमजोरी न बने,आप समाज के अविभाज्य अंग है इसका अहसास आपको हो यही हमारा प्रयास है। ऐसे कार्य लगातार मेरे द्वारा किया जाते रहे है आज फिर यह अवसर मिला है। प्राकृतिक या दुर्घटना बस दिव्यांग हुए हैं उनके लिए नाप लेने का कार्य किया जा रहा है,कुछ मरीजों के स्पेशल ट्रीटमेंट की आवश्यकता है उसकी व्यवस्था कर रहे हैं।  जो व्यक्ति जिस अंग से दिव्यांग होते हैं वह उस अंग का प्रयोग करना बंद कर देते हैं जिससे उनकी मसल्स काम करना बंद कर देती हैं इसके लिए फिजियोथेरेपी बहुत अच्छा उपाय है उसका प्रयोग करके अपने उस अंग को पुनः जीवित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज के शिविर में प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आए हैं कोई सीहोर,उज्जैन,भुवनेश्वर, सागर जिले और नगर से बड़ी संख्या में दिव्यांग साथी यहां आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि यहां आया हुआ प्रत्येक दिव्यांग भाई बहन अपने पैरो पर चल सके,अपने दोनों हाथों का उपयोग कर सकें,साथ ही जिनके हाथ पैर टेढ़े हो गए हैं,उनकी करेक्टिव सर्जरी की जाएगी।
     कार्यक्रम का संचालन डा. अरुण सराफ ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती अनुश्री जैन, इंजी प्रकाश चौबे, आलोक अग्रवाल, डा. आर.के. चऊदा,मनोज डेंगरे,राजेश गुप्ता,राजकमल केसरवानी, जगन्नाथ गुरैया,विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,मेघा दुबे,प्रतिभा चौबे,प्रीति सिंह,बीएमसी डीन डा. आर.एस. वर्मा, जेडी डा. ज्योति चौहान, सीएमएचओ डा. ममता तिमोरी,सिविल सर्जन डा. आर. एस. जयंत,धन सिंह यादव, बीएमसी अधीक्षक डा. आर.एस. पिप्पल,राहुल वैद्य, विकास केसरवानी, निखिल अहिरवार,डा. दशरथ मालवीय,श्रीकांत जैन ,प्रासुख जैन,डा उमेश पटेल ,गौरव चौहान,सोनू चुटेले,शानू हर्षे,पिंटू रैकवार,पलाश चौबे,डा. राहुल जैन,डा. अंकित जैन,डा. नीलेन्द्र राजपूत,डा. अभिषेक ठाकुर,शुभम घोसी,नर्मदा पटेल,कुद्दुस अंसारी,सुनील

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें