सागर जिले में 15 पीएम श्री विद्यालय होंगे शुरू

सागर जिले में 15 पीएम श्री विद्यालय होंगे शुरू






सागर  28 जुलाई 2023। शिक्षा की उच्च गुणवत्ता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सागर जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सीएम राइस स्कूल प्रारंभ किये गये हैं। सीएम राइज स्कूल के पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम श्री विद्यालय प्रारंभ करने के लिए सागर जिले के 15 विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें निजी विद्यालयों की तर्ज पर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ समस्त मूलभूत सुविधाएं संसाधन उपलब्ध होंगे।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पीएम श्री विद्यालयों का निर्धारण किया गया है जिसमें सागर जिले की 15 विद्यालयों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन 15 विद्यालयों का चयन किया गया है उनमें बंडा विकासखंड की गवर्नमेंट शासकीय हाई स्कूल बहरोल ,बीना विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल गोहर, देवरी में शासकीय माध्यमिक शाला चीमा ढाना, जैसीनगर विकासखंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसूरियाई ,केसली विकासखंड में शासकीय हाई स्कूल घाना,खुरई विकासखंड में शासकीय माध्यमिक शाला बनहट,माल्थोन विकासखंड में माध्यमिक शाला सागोनी ,माल्थोन नगर में शासकीय प्राथमिक शाला माल्थोन ,राहतगढ़ विकासखंड में शासकीय हाई स्कूल खेजरा माफी ,रहली विकासखंड में शासकीय माध्यमिक शाला सिमरिया नायक, रहली नगर परिषद पालिका में शासकीय हाई स्कूल पंढरपुर, सागर विकासखंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरारू, सागर नगर निगम में शासकीय हाई स्कूल चमेली चौक, शाहगढ़ विकासखंड में शासकीय हाई स्कूल निवारी, शाहपुर नगर पालिका में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक शाहपुर चयनित किए गए हैं ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक को निर्देशित किया गया है कि शासन के द्वारा पीएम श्री विद्यालय प्रारंभ करने के लिए जो भी निर्देश प्राप्त होते हैं उनका तत्काल पालन करते हुए जानकारी उपलब्ध कराएं।

1 टिप्पणी:

  1. की भर्ती नहीं करेंगे स्कूल खोलने के लिए मात्र से क्या मतलब निकलेगा

    जवाब देंहटाएं