Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई नपा से जुड़े 12 गावों में सामुदायिक भवन बनेंगे - मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️नपा परिषद और अन्त्योदय समिति की संयुक्त बैठक▪️भाजपा के मोर्चों व एल्डरमेनों को गति प्रदान करने प्रभारियों की घोषणा की


खुरई नपा से जुड़े 12 गावों में सामुदायिक भवन बनेंगे - मंत्री  भूपेन्द्र सिंह

▪️नपा परिषद और अन्त्योदय समिति की संयुक्त बैठक

▪️भाजपा के मोर्चों व एल्डरमेनों को गति प्रदान करने प्रभारियों की घोषणा की


सागर 15 जुलाई 2023 : 
खुरई नगरपालिका में परिसीमन के बाद जोड़े गए सभी 12 गांवों में विवाह आदि समारोहों के लिए हाल व दस बारह कमरों वाले बड़े सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। आगामी 23 जुलाई को हनौता बांध पर्यटन स्थल पर 25 एकड़ में निर्मित स्मृति उद्यान में खुरई के सभी वार्डों के नागरिक  अपने पूर्वजों की स्मृति में 2000 वृक्षों का रोपण करेंगे। यह जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई आडिटोरियम में आयोजित नगरपालिका परिषद तथा दीनदयाल अंत्योदय समितियों की संयुक्त बैठक में दी।


       बैठक में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हनौता बांध स्थल को पर्यटक स्थल बनाने के लिए वहां गार्डन, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, बोटिंग, हाल , बच्चों के मनोरंजन के झूले आदि सभी साधन उपलब्ध होंगे। इस पिकनिक स्थल पर एक साथ बड़ी संख्या में आने वाले परिवारों के लिए अलग-अलग स्थल उपलब्ध रहेंगे। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक वार्ड के पार्षद को उनके वार्ड से 75 ऐसे इच्छुक लोगों की सूची 18 जुलाई तक नगर अध्यक्ष को सौंपना है जो अपने पूर्वजों की स्मृति में हनौता बांध पर्यटन स्थल पर बन रही वाटिका में वृक्ष लगाना चाहते हैं। इन लोगों के नामों की तख्तियां, पौधा, गड्ढा आदि के सभी इंतजाम खुरई नगरपालिका की ओर से होंगे। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निरंतर चलेगा। अगले दिन खुरई नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा।


    मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह बैठक खुरई नगर के विकास की आगे की कार्ययोजना व जनप्रतिनिधि के नाते हमारे दायित्वों के विषय पर आयोजित की गई है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों, एल्डरमैनों व अंत्योदय समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि  जनता ने निर्विरोध चुन कर आप सभी पर जो विश्वास सौंपा है उसके अनुरूप दायित्व क्या हम निभा पा रहे हैं,यह सभी पार्षदों को सोचना चाहिए। आपका काम रोड, नाली बनवाने से भी सेवा और सुशासन से अधिक वार्ड को आदर्श बनाने का है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी पार्षद अनिवार्य रूप से प्रतिदिन सुबह दो घंटे वार्ड का भ्रमण करें। वार्ड में बिजली, पानी, सड़क, सफाई, स्ट्रीट लाइट, पार्कों, जिम, बैडमिंटन कोर्ट का मेंटेनेंस आदि जनसुविधाओं के साथ चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता, सरकारी संस्थाओं के कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करें और सभी में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
    शहरी व ग्रामीण अंत्योदय समितियों को भी इन सभी कार्यों की निगरानी व समन्वय स्थापित कर विकास को गति देने का कार्य करना है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई के छह विभिन्न क्षेत्रों में 15 अगस्त से संजीवनी क्लीनिक आरंभ होंगी जिनमें डॉक्टरों द्वारा उपचार व दवा निशुल्क दी जाएगी। 20 जुलाई के पहले गरीबों के लिए 5 रुपए में भरपेट भोजन की योजना के तहत पठार क्षेत्र में दीनदयाल रसोई आरंभ हो जाएगी।


     मंत्री श्री सिंह ने सभी से कहा कि लाड़ली बहना के फार्म 25 जुलाई से पुनः भरे जाएंगे । इसमें 21 वर्ष तक की बहनें, 5 एकड़ तक की भूमि व ट्रैक्टर की मालिक बहनें भी फार्म भरने के लिए  पात्र होंगी। अगले सप्ताह से खुरई में आवासीय पट्टे वितरण का कार्य भी आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद, एल्डरमैन व अंत्योदय समिति सदस्य 17 जुलाई को स्कूल चलें अभियान में सक्रियता से हिस्सा लें। मंत्री श्री सिंह ने सभी को निर्देश दिए कि अपने वार्ड के 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों की सूची 20 जुलाई तक बना कर भेजें।


       मंत्री श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से नगर व अपने वार्ड के ऐसे आवश्यक विकास कार्य पूछे जो तात्कालिक आवश्यकता के हों। इसमें महत्वपूर्ण सुझाव व मांगे आईं जिनको मंत्री श्री सिंह ने स्वीकृत किया। कई वार्डों में आंगनवाड़ी भवन, सीसी रोड, सामुदायिक भवन स्वीकृत किए। खिमलासा मार्ग और सागर मार्ग को जोड़ने के लिए बायपास निर्माण कार्य के लिए मंत्री श्री सिंह ने सैद्धांतिक सहमति दी और परीक्षण के निर्देश दिए।


      बैठक में अंत्योदय समिति अध्यक्ष गोपाल नेमा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि संजय समैया, दीनदयाल अंत्योदय समिति ग्रामीण अध्यक्ष हरिशंकर जी, देशराज यादव, एसडीएम मनोज चौरसिया, सीएमओं दुर्गेश सिंह, नगर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण जैन गढ़ौला, जनपद सीईओ मीना कश्यप, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद, जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, एई कुलदीप सिंह, धमेन्द्र सिंह निर्तला, तरनजीत सिंह छावड़ा, प्रभु चौधरी, अखिलेश पण्डा, मुन्नालाल कुशवाहा, विजय अहिरवार, निर्मल राज अहिरवार, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती कुंवरबाई, पप्पू दुबे, रन्धीर सिंह ठाकुर, आकाश परिहार, भूपेन्द्र ठाकुर, मिन्दर रजक, नर्वदा सेन, प्रमोद सोनी सहित अनेक जन उपस्थित थे।



भाजपा के मोर्चों व एल्डरमेनों को गति प्रदान करने प्रभारियों की घोषणा की

खुरई। खुरई ऑडिटोरियम में आयोजित नगरपालिका परिषद तथा दीनदयाल अंत्योदय समितियों की संयुक्त बैठक के दौरान मंत्री श्री सिंह ने पार्षद देशराज यादव को नगरपालिका में पार्षद दल का नेता व सचेतक नियुक्त किए जाने की घोषणा की। सभी छह एल्डरमैनों को छह ऐसे वार्डों के प्रभार सौंपे जिनमें पार्षदों को सशक्त बनाने की आवश्यकता लग रही थी। मंत्री श्री सिंह ने खुरई भाजपा के सभी अनुषांगिक संगठनों को गति प्रदान करने के लिए सभी के प्रभारियों की घोषणा बैठक में की। पार्टी की ओर से नगरपालिका प्रभारी संजय समैया बाबा को नियुक्त किया गया है। एल्डर मैन गब्बर सिंह को प्रताप वार्ड, नर्बदा सेन को कबीर वार्ड, आकाश परिहार को रानी अवंति बाई वार्ड, बल्ली सोनी को वीर सावरकर वार्ड, भूपेंद्र ठाकुर गोलू को विनोबा भावे वार्ड और मिंदर रजक को आचार्य विनोबा भावे वार्ड की जिम्मेदारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा सौंपी गई है।

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी खुरई नगर एवं ग्रामीण में मण्डल मोर्चा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिनमें युवा मोर्चा के नगर प्रभारी सोना यादव, ग्रामीण प्रभारी कुंजन सिंह कुर्मी करैयागूजर, महिला मोर्चा नगर प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा, ग्रामीण मोर्चा प्रभारी श्रीमती प्रवेशरानी पटैरिया, किसान मोर्चा नगर प्रभारी रविन्द्र चौरसिया, ग्रामीण मोर्चा प्रभारी अविनाश राजपूत गढौलाजागीर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर प्रभारी पप्पू पटैल, ग्रामीण मोर्चा प्रभारी ओमप्रकाश सिंह बिलैया, अनुसूचित जाति मोर्चा नगर प्रभारी चुन्नीलाल अहिरवार, ग्रामीण मोर्चा प्रभारी टीकाराम अहिरवार, जनजाति मोर्चा नगर प्रभारी सुरेन्द्र आदिवासी, ग्रामीण प्रभारी कीरत आदिवासी दलपतपुर, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर प्रभारी बलराम यादव, ग्रामीण प्रभारी प्रवीण ईसाई बागथरीपट्टी एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ नगर प्रभारी शैलेन्द्र असाटी को नियुक्त किया गया है।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive