Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण ▪️गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर जताई नाराजगी

Sagar: स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण 
▪️गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर जताई  नाराजगी 

सागर, 12 जून 2023।तिरूपतिपुरम कॉलोनी में महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी ने एम.आई.सी.सदस्यों , पार्षदों तथा स्थानीय निवासियों के साथ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम परियोजना के तहत किए जा रहे नाला-नालियों के निर्माण कार्यं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य गुणवत्ता की षिकायत प्राप्त होने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होने प्रकाष चौबे के पास नाली निर्माण को तोड़कर पुनः नाली निर्माण करने के निर्देष दिये। 


उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित इंजीनियरों और निर्माण एंजेसी के कर्मचारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखें ताकि निर्माण कार्य सही तरीके से हो उन्होने तिरूपतिपुरम में बनायी जा रही नाली निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखते हुये कहा कि नाली निर्माण करते हुये उसके ढाल का विषेष ध्यान रखा जाय तथा निर्माण कार्य के दौरान पूरी तरायी की जाय ताकि निर्माण मजबूत हो और आसानी से नाली का पानी का बहाव हो। 


उन्होंने ठेकेदार को हिदायत दी कि वह निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय और वार्ड संबंधित वार्ड के पार्षद के साथ सामंजस्य बनाकर निर्माण कार्य करे ताकि कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। उन्होंने नगर निगम द्वारा तिरुपति पुरम में संजय गुप्ता के घर के सामने बनाई गई सीसी रोड का भी निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने 10 दिन बाद पुनः नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करने को कहा। 


 इस मौके पर वरिष्ठ एमआईसी सदस्य श्री विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, श्री धर्मेंद्र खटीक,पूर्व पार्षद श्री नरेष यादव, पार्षद श्री हेमंत यादव , श्री मनोज चौरसिया, श्री सोमेश जड़ि़या, टिंकल सैनी, प्रकाष चौबे, बिहारी चौरसिया, एम.एल.नेमा, अनिल चौरसिया, अखिलेष चौरसिया, अन्नू चौरसिया, देवेन्द्र तिवारी, विक्की चौरसिया सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive