Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: आनलाईन पौने दो लाख की ठगी:हॉस्पिटल का नंबर ढूढने पर आई लिंक,बैंक खाते से निकल गए रुपए

SAGAR: आनलाईन पौने दो लाख की ठगी:हॉस्पिटल का नंबर ढूढने पर आई लिंक,बैंक खाते से निकल गए रुपए

सागर,5 जून ,2023: सागर जिले  के देवरी थाना क्षेत्र में युवक से ऑनलाइन ठगी की गई। ठग ने वाट्सएप पर एक लिंक भेजी। लिंक खोलने के बाद बैंक खातों से 1.76 लाख रुपए निकल गए। मामले में फरियादी ने देवरी थाना पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।



 फरियादी सूर्यकांत पुत्र बद्रीप्रसाद गुप्ता निवासी महाकाली वार्ड ने थाने में शिकायत में बताया कि मैं अपने मोबाइल पर एक अस्पताल का नंबर ढूंढ रहा था। उस पर मुझे नंबर मिला जो सांई अर्पणा हास्पिटल के नाम से था। मैंने उक्त पर नंबर पर कॉल किया तो फोन लगा नहीं । फिर मुझे उसी नंबर से कॉल आया। ठग ने कहा कि आपको एक फार्म भरना  होगा। उसने मुझे वाट्सएप पर लिंक दी।
लिंक ओपन कर फार्म भरा। उसके बाद मेरे खाते से एक रुपए कटा । जिसका मुझे मैसेज मिला। 


इसके बाद दूसरे दिन 3 मई 2023 को रात करीब 9.37 बजे मेरे मोबाइल पर एक मैसेज आया । जिसमें मेरे खाते से 96 हजार 542 रुपए कटने का मैसेज मिला। उसके थोडी देर बाद 9.43 बजे दूसरा मैसेज आया। जिसमें मेरे दूसरे खाते से 75 हजार 215 रुपए कटने का मैसेज मिला। थोड़ी देर बाद खाते से 5 हजार रुपए निकाल लिए गए। इस प्रकार ठग ने मेरे दो खातों से 1 लाख 76 हजार 758 रुपए निकाल लिए। मामले की शिकायत पर देवरी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


इनपुट: दैनिक भास्कर
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive