Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: रेलवे का काम रहे तीन मजदूर करंट से झुलसे , बीएमसी में कराया भर्ती

Sagar:  रेलवे का काम रहे तीन मजदूर करंट से झुलसे , बीएमसी में कराया भर्ती


सागर,12 जून,2023: सागर–दमोह रेलमार्ग पर गिरवर के पास रेलवे का काम कर रहे तीन मजदूर  करेंट लगने से झुलस गए। उनको  इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।  मजदूर ओएचई लाईन के मेंटेनेंस का काम कर रहे थे। 

शाम की घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरवर रेलवे स्टेशन के पास काम लगा हुआ है।  यह पर  काम कर रहे तीन मजदूर करंट की चपेट में आ गए । घायल तीनो को पहले रेलवे सहायता  ट्रेन  से सागर  लाया गया।सागर रेलवे स्टेशन से  108 एंबुलेंस के स्टाफ ईएमटी बारेलाल सेन और पायलट कमलेश दुबे ने प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल में लाया गया। घायल मजदूर चेतन दास 30 साल ,अलि 25 साल  और अमित दास  21 साल को बीएमसी में भर्ती कराया है।  
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive