Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: सिटी बस के विरोध में आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा चालकों ने निकाली रैली

Sagar: सिटी बस के विरोध में आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा चालकों ने निकाली रैली

सागर, 26 जून ,2023 : शहर की लाईफ लाइन कहे जाने वाले आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा ने आज सुबह से ही बंद रहे जिस कारण सवारियों को यहां वहां वाहन तलाशते भटकना पडा। आज आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा सवारी तीन पहिया वाहनों के काफले के साथ नियम विरूद्ध चल रही सिटी बसों के खिलाफ रैली निकाली।  जो बस स्टैण्ड हडताल स्थल से प्रारंभ होकर बस स्टैण्ड, गोपालगंज, सिविल लाईन, होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां राज्यपाल के नाम नगर दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि सिटी बसों का संचालन शहर में नियम वियद्ध हो रहा है। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड जैसे भीड भाड वाली जगह पर सिटी बसे घंण्टो घ्ंाण्टों खडी रहकर सवारी बिठाल रही है इनका न ही खडे होने का स्टापेज है ।न समय सीमा का निर्धारण है जो शहर की यातायात व्यवस्था को अवरूद्ध कर रही है। 

आंदोलन को संबोधित करते हुए आटो रिक्शा यूनियन जिलाध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहा कि हमारा यूनियन सिटी बसों का विरोधी नहीं है लेकिन स्मार्ट सिटी व नगर निगम ने अपने फायदे के लिए नियम विरूद्ध सिटी बसों का संचालन किया है। जिन शहरों में सिटी बसों का संचालन है वहां की सडकें 60 फुट से जयादा चौडी है। उनके स्टापेज है सिटी बस खडी करने का समय तय है साथ ही भीड भाड वाले रेल्वे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर घण्टो घण्टों खडे रहने का नियम नहीं है। 

आपे यूनियन की अध्यक्ष दीपक दुबे ने कहा कि नियम विरूद्ध चल रही सिटी बसों ने सीमा लांघकर शहरी क्षेत्र से आगे बडकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पैर पसार लिए है। जो नियम विरूद्ध है। शहर में चलने वाली बसे ग्रामीण अंचलों से सवारियों का परिवहन कर रही हैं जिससे आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा के करीब 5000 परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए है। आपे यूनियन सागर शहर से सिटी बसों को हटाने की मांग करता है।
 ई-रिक्शा यूनियन अध्यक्ष नाजिम अली ने कहा कि शहर में 200 से अधिक ई-रिक्शा बैंक लोन पर चल रहे है सिब्ी बसों के चलने से ई-रिक्शा की मासिक बैंक किश्ते भरने में कठिनाई हो रही है। ई-रिक्शा चालक बैंक लोन की किश्ते अदा करे कि अपने परिवार का भरण पोषण करे यह चिंता इन्हें सता रही है।
 आंदोलन का समर्थन करने आए कांग्रेस नेता रमाकांत यादव ने कहा कि शहर विकसित करने का ख्वाव दिखा रही सरकार 5000 आटो/आपे/ई रिक्शा चालकों के परिवार के भरण पोषण पर चुप क्यो है। सरकार को तत्काल शहर के आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा चालकों की मांग को पूरा करते हुए सिटी बसों को तत्काल बंद करना चाहिए।  

हडताल प्रदर्शन रैली में पप्पू तिवारी, दीपक दुबे, इकबाल खान, राजेश शुक्ला, हेमराज आलू, सुंदर यादव, कयूम खान, राजकुमार प्रजापति, योगेश, दीपक लोधी, महेश पाण्डेय, शंकर चौरसिया, मकसूद मिर्जा, पवन खटीक, छुन्ना भाईजान, अकबर, सलीम, अफसर, आवेद, समीर, रंगी यादव, मंशाराम, सोनू, सलीम, शहीद, अनिल, गुडडू, देवेन्द्र, सारूल, फरीद, पम्मी सरदार, राजकुमार विश्वकर्मा, गुडडा पटैरिया, नंदू यादव, मनोज, मुकेश, विकास यादव, राजा जैन, अमृत सिन्हा, बब्लू कवाडी, सकील, नईम, सानू, हुकुम चौधरी, बब्लू चौधरी सहित शहर के सभी आटो चालक उपस्थित थे। 

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com