Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar:सराफा दुकान से जेवर लेकर भागा युवक,घटना सीसीटीवी में कैद

Sagar:सराफा दुकान से जेवर लेकर भागा युवक,घटना सीसीटीवी में कैद

सागर,28 जून ,2023 :  सागर शहर में चोरी और दुकानों से सरेराह सामान लेकर भागने की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। शहर के गोपाल गंज थाना क्षेत्र में  महावीर कालोनी तिली क्षेत्र में श्री किशन ज्वेलर्स  से एक अज्ञात युवक चांदी के जेवर लेकर भाग निकला। युवक पायल खरीदने के  बहाने दुकान में आया था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। सराफा दुकानदार ने गोपालगंज थाना  में इसकी शिकायत की है। बताया जाता है इस इलाके में युवक फल भी वारदात कर चुका है। 


    देखे ।सीसीटीवी में कैद घटना

सराफा व्यापारी कैलाश सोनी , मलहरा वालो ने बताया कि 26 जून की शाम को एक युवक पायल खरीदने आया। युवक फोन करने के बहाने दुकान से अंदर बाहर होता रहा। पायल की फोन से  फोटो उतारी । इसके बाद उसने पायल लेकर दौड़ लगा दी। जिसका वजन 85 ग्राम है।उसके पीछे दुकानदार भागे ।लेकिन वह भाग निकला। कैलाश ने गोपालगंज थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 

____



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com