Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: डंपर और बाइक की भिड़ंत: दो की मौत, दो घायल

SAGAR: डंपर और बाइक की भिड़ंत: दो की मौत, दो घायल


सागर,13 जून ,2023: सागर जिले के बंडा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात डंपर और मोटर साइकिल की हुई भिडंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर घायल हैं. जिन्हें बीएमसी रैफर किया गया. महत्वपूर्ण यह कि एक ही बाइक पर चार लोग सवार होकर जा रहे थे. बंडा थाना प्रभारी आनंद राज से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात बंडा से दलपतपुर की ओर जा रही मोटर साइकिल को डंपर क्रमांक एमपी 04 एचई 5699 ने टक्कर मार दी. मोटर साइकिल पर चार लोग सवार थे. जिनमें मौके पर गब्बर पिता पर्वत लोधी और हेमराज पिता सुरेश अहिरवार की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार बाइक पर सवार दलपतपुर निवासी परम अहिरवार और अजय अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बताया जाता है कि आरोपी डंपर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. हालांकि एनएच पर आगे सीसीटीवी कैमरे से उसकी पहचान हुई है. बंडा थाना पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में ले लिया है.

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive