Sagar: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : जनप्रतिनिधियों ने बांटे घर घर स्वीकृति पत्र

Sagar: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: जनप्रतिनिधियों ने बांटे घर घर स्वीकृति पत्र 

तीनबत्ती न्यूज
सागर 01 जून 2023। शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी  लाडली  बहना योजना के स्वीकृति पत्र पूरे प्रदेश में बाटना शुरू हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों को 1000 रू. प्रदान किए जाने के परिप्रेक्ष्य में 1 जून से 7 जून तक लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाना है। । सागर जिले में मंत्री, विधायक, महापौर सहित अन्य नेता इनको वितरित किया। आगनवाड़ी केंद्र से भी इनका वितरण किया गया।  कुछ ने घर घर जाकर तो कई जगहों पर इकठ्ठा कर पात्र महिलाओ की स्वीकृति पत्र दिए गए। 


मंत्री श्री भार्गव ने लाड़ली बहनों को प्रदान की गई स्वीकृति पत्र

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र की गढ़ाकोटा में लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना हमारी बहनों की सम्मान एवं स्वाभिमान प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि अब हमारी बहनों को खातों में 10 जून से प्रत्येक माह 1000 रू. की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि हमारी लाड़ली बहनें आर्थिक रूप से समृद्ध होगी और अपनी सुविधा से यह 1000 रू. की राशि खर्च कर सकेंगी।
     इस अवसर पर मंजूलता अग्रवाल, गिरजा झारिया, पूनम गुजरिया नर्मदा प्रजापति, सविता जैन, रीना साहू, सविता साहू, सुषमा नामदेव सहित अन्य लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान कर उनका फूल माला से सम्मान किया।

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने
स्वीकृति  पत्र घर घर जाकर वितरित किये

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आज से प्रारंभ हुई स्वीकृति पत्र की वितरण से बहनों में भारी उत्साह नजर आया। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने जब नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न भागों में जाकर लाडली बहनों की घर-घर में बहनों के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।


     श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो कहा जाता है वह किया जाता है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना से हमारी बहनें आर्थिक रूप से सक्षम होंगी। नगर के व्रन्दावन वार्ड के घरों में लाड़ली बहनों के बीच पहुँचकर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने पहुँचकर उन्हें लाड़ली बहना स्वीकृत पत्र दिए तो बहने व उनके परिजन खुशी से भाव विभोर हो उठे।

 इस अवसर पर पार्षद श्रीमती संगीता जैन, डीपीओ बृजेश त्रिपाठी, पर्यवेक्षक श्रीमती रजनी बारोलिया आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सहित ज़न प्रतिनिधि नागरिकगण उपस्थ्ति थे। उल्लेखनीय है कि नगर के सभी वार्डो में घर घर जाकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा नगर निगम व मवावि की टीम के साथ जाकर लाड़ली बहना स्वीकृति पत्रों का वितरण 1 से 7 जून के बीच किया जा रहा है तथा 10 जून को मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एक हजार रु की राशि जमा की जावेगी।


 4 वार्डों के हितग्राहियों का सम्मेलन विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न

अंबेडकर,सूबेदार,काकागंज एवं पंतनगर वार्ड की लाडली बहनो का सम्मेलन आज सागर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, श्रीमती लता वानखेड़े, श्रीमती संध्या भार्गव, एमआईसी सदस्य सुश्री मेघा दुबे, अंत्योदय समिति अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे उपस्थित थी। श्रीमती संध्या भार्गव ने महिलाओं  को योजना की जानकारी दी, श्रीमती लता वानखेड़े ने  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को शुरू की गई इस अभिनव योजना के लिए धन्यवाद दिया।


   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों की चिंता करते हुए ऐसी अभिनव योजना बनाई है। जिससे हर बहन को आर्थिक संबल मिल सकें। अब हमने बेटियो के लिए बनाई गई लाड़ली लक्ष्मी योजना को कानून बनाया गया ताकि सरकार कोई भी आए परंतु इस योजना को बंद न किया जाए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीतेश मिश्रा,गोलू कोरी, भरत अहिरवार, रूबी कृष्ण कुमार पटेल,विशाल खटीक,मीरा चौबे,मनोरमा उपाध्याय,रानी अहिरवार,सुमन साहू,शैल बाला सुनरिया,सुनीता रैकवार,रश्मि कुशवाहा,उषा कुशवाहा, शीला ठाकुर बंडा,नीतू शर्मा,लश्मी गुप्ता,कमला यादव उपस्थित थी।


 इसी क्रम में स्वीकृति पत्रों का वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक श्री शैलेन्द्र जैन द्वारा परियोजना सागर शहरी 2 जून अतंर्गत 01 जून को से संतकंवरराम वार्ड, रामपुरा वार्ड, गांधी चौक वार्ड एवं संतकबीर वार्ड से किया गया।




    विधायक श्री शैलेन्द्र जैन द्वारा स्वीकृति पत्र वितरण किये गये। श्रीमति कला साहू, श्री आशा जैन, श्रीमति सरोज कोष्टी, श्रीमति वर्षा प्रजापति, श्रीमति लीला पटैल, श्रीमति अपूर्वा पटेल सहित अन्य सभी लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्रों को वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, परियोजना अधिकारी श्रीमति साधना खटीक, पर्यवेक्षक श्रीमति ममता निषाद, सुश्री संध्या दाण्डी एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा स्वीकृति पत्रों का वितरण घर-घर जाकर किया गया।

लाड़ली बहनों को घर-घर जाकर दिए जा रहे हैं स्वीकृति पत्र

सागर शहरी 01 परियोजना अंतर्गत लाड़ली बहना का प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे  हरी सिंह गौर वार्ड एवं इंद्र नगर वार्ड की लाडली बहना को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। लाड़ली बहनों का स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम में  महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सोनम नामदेव, सुपरवाइजर, वार्ड पार्षद टैक्स कलेक्टर, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें