SAGAR: थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: अवैध शराब परिवहन करते आरोपी और वाहन पकड़ा, पैसे लेकर छोड़ा
SAGAR: थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: अवैध शराब परिवहन करते आरोपी और वाहन पकड़ा, पैसे लेकर छोड़ा
सागर,8 जून ,2023
:सागर की मालथौन थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब को पकड़ने के बाद बगैर कार्रवाई किए छोड़ने का मामला सामने आया है। पैसे लेकर अवैध शराब पर कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत मिलते ही एसपी अभिषेक तिवारी ने जांच के आदेश दिए। जांच में मालथौन थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जिसको लेकर एसपी तिवारी ने तत्काल प्रभाव से मालथौन थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया, आरक्षक राजू सिकरवार, भीकम जाटव और कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सुशील चौहान को निलंबित कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार एसडीओपी खुरई ने मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि 22 और 23 मई की रात थाना मालथौन क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन संबंधी सूचना को आरक्षक राजू सिकरवार, आरक्षक भीकम जाटव, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सुशील चौहान और निरीक्षक शकुंतला बामनिया ने सांठगांठ कर दुराशयपूर्वक व भ्रष्ट प्रयोजन से वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान नहीं लाया गया।साथ ही अवैध शराब परिवहन संबंधी गतिविधि में संलिप्त कथित अपराधी तत्वों, अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों और परिवहन किए जा रहे माल को बचाने के एवज में अवैध धनराशि की मांग की। उक्त राशि नकद व ऑनलाइन ली गई और नियमानुसार कार्रवाई नहीं की गई। प्राथमिक जांच में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आने पर एसपी तिवारी ने मालथौन थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया, आरक्षक राजू सिकरवार, भीकम जाटव और कार्यवाहक प्रआ सुशील चौहान को निलंबित कर रक्षित केन्द्र संबद्ध किया है। निलंबित कर्मचारियों को नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारी लाइन की प्रत्येक गणना में उपस्थित होंगे और बिना अनुमति निलंबन मुख्यालय नहीं छोडेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
‹
›
मुख्यपृष्ठ
वेब वर्शन देखें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें