Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

SAGAR: लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

सागर,15 जून ,2023 : सागर जिले की  बंडा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पटकुई हनौता के ग्राम पंचायत सचिव को लोकायुक्त की टीम ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सचिव कपिल धारा कूप की किस्त डलवाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता चंद्रकुमार अहिरवार निवासी पटकुई हनौता ने बताया कि ग्राम पंचायत से मां के नाम पर कपिल धारा कूप स्वीकृत हुआ था। कुआं खुदवाने के लिए शासन से अलग-अलग किस्तों में 2.75 लाख की राशि मिलना थी। जिसकी तीसरी किस्त के बदले में पांच हजार रुपए की मांग की जा रही थी।


पुरानी जनपद पंचायत के आफिस से ट्रैप हुआ सचिव

फरियादी चंद्र कुमार को पहली किस्त 90 हजार रुपए मिली । लेकिन दूसरी किस्त डलवाने के लिए पंचायत सचिव देवीसिंह यादव 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग करने लगे। वह जब से कपिल धारा कूप स्वीकृत हुआ है। तभी से पैसे ले रहे हैं। मैं 10 से 20 हजार रुपए दे चुका हूं। पिछले एक साल में 4 से 5 बार रुपए दिए। बावजूद इसके वह पैसों की मांग कर रहे थे। इससे पहले भी कुटीर स्वीकृत हुई तो उसके भी पैसे लिए। 


मैं सचिव की हरकतों से परेशान हो गया था। जिसके बाद 25 मई को लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार रुपए की राशि लेते हुए पुरानी जनपद पंचायत के पास से रंगे हाथ पकड़ा।


मामले में लोकायुक्त टीम पंचायत सचिव देवीसिंह यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई टीम में उपुअ मंजू सिंह, निरीक्षक केपीएस बेन, निरीक्षक रंजीत सिंह, प्रआर महेश हजारी, अजय क्षेत्री, आरक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive