SAGAR: पुलिस ने जुआ फड़ पर मारा छापा, 11 जुआरी पकड़े▪️73 हजार नगद और बाइक आदि जब्त

SAGAR: पुलिस ने जुआ फड़ पर मारा छापा, 11 जुआरी पकड़े
▪️73 हजार नगद और बाइक आदि जब्त 

सागर,13 जून ,2023 : पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में कार्यवाही करते हुये गोपालगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बढ़ी  कार्यवाही करते हुये 11 जुआरियों को पकड़ा है। इनके पास से 73 हजार रुपए नगद और बाइक और एक्टिवा गाड़ियां  जब्त की है। 


पुलिस के मुताबिक गोपालगंज थाना पुलिस ने पटेरिया फर्श झंडा गोपालगंज से सुशील साहू के मकान के कमरे में दबिश देकर आरोपीयान प्रदीप पिता लक्ष्मीनारायण यादव उम्र 36 साल निवासी कृष्णगंज वार्ड थाना गोपालगंज , दिनेश पिता हरप्रसाद पटेल उम्र 30 साल निवासी श्रीराम कालोनी, ह उर्फ हरनाम पिता मुन्नालाल सूर्यवंशी उम्र 23 साल निवासी पथरिया जाट थाना सिविल लाईन सागर ,योगेश पिता लक्षण पटेल उम्र 26 साल निवासी बाम्बे बिल्डिंग के पास गोपालगंज सागर, अनुराग पिता चेतराम बाल्मीकि उम्र 26 साल निवासी वंदना स्कूल के पास गोपालगंज सागर ,, ऋषभ पिता राजेश लारिया उम्र 22 साल निवासी वंदना स्कूल के पारा गोपालगंज सागर , प्रकाश पिता कुन्दन लाल पटेल उम्र 32 साल निवासी अहमदनगर वृन्दावन वार्ड गोपालगंज , वसंत पिता केदारनाथ केशरवानी उम्र 52 साल निवासी जवाहरगंज वार्ड कटरा थाना कोतवाली सागर , सौरभ पिता प्यारेलाल कोरी उम्र 25 साल निवासी काकागंज वार्ड थाना मोतीनगर सागर , कमलेश पिता सीतल चौधरी उम्र 26 साल निवासी बाम्बे बिल्डिंग के पास गोपालगंज सागर , शम्भू पिता रामचरन सोनी उम्र 39 साल निवासी मोहननगर वार्ड थाना मोतीनगर सागर के कब्जे से कुल 72.340 रूपये एवं 52 तास के पत्ते जब्त किए। 


जुआ घर के बाहर से एक मैट ब्लैक रंग की एक्सेस गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एम पी 15 एन जे 9131. एक लाल काले रंग की एचएफ डीलक्स जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एम पी 15 एन डी 05.35, एक नीले सफेद रंग की मेस्ट्रो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एम पी 15 एम जेड 3044. एक काले रंग की एक्टिवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 15 एम एन 0283 कुल कीमती करीब 1,55,000 जप्त किये गये कुल मशरुका 2,27,340 रुपया जप्त किया गया।
आरोपीयो को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर केन्द्रीय जेल सागर भेजा गया है।


इनकी भूमिका सराहनीय 

 उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राकेश शर्मा, उनि लोकेश पटेल, प्रआर चालक चित्तर सिंह परिहार, प्रआर जानकी मिश्रा प्रआर 856 प्रमोद सोनकर आर पवन सिंह थाना मोतीनगर आर दीपक यादव थाना कोतवाली जिला सागर, आर 1088 केलाश आर 149 जवाहर आर 20 अमित आर 498 अनुराग वेद्य आर 478 अभिषेक वर्धन आर 262 सचित आर 286 प्रदीप गोस्वामी एवं नगर रक्षा समिति सदस्य राजा त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा है।
_______

__________

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें