Sagar: नवनियुक्त शिक्षको ने दिया ज्ञापन: 100 % वेतन देने की घोषणा लागू करने

Sagar: नवनियुक्त शिक्षको ने दिया ज्ञापन:  100 % वेतन देने की घोषणा लागू करने 

सागर,28 जून ,2023 : नवनियुक्त शिक्षको के  संगठन न्यूली अपॉइंटेड टीचर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सागर को स्मरण पत्र रूपी ज्ञापन सौंपा जिसमें संघ ने मुख्यमंत्री जी को विगत महीनों 100% वेतन की घोषणा को औपचारिक  राजपत्र द्वारा लागू करने का आग्रह किया।


उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री ने नवनियुक्त शिक्षकों के भोपाल प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को सौगात देते हुए 100% वेतनमान और परिवीक्षा अवधि 3 वर्ष से हटाकर 2 वर्ष करने की घोषणा की थी।यह खबर प्रदेश के सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुई थी।लेकिन इसके उपरांत भी मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं का पालन अधिकारियों द्वारा नही जा रहा है जिससे यह नियम आज तक लागू नही हो पाया है।


ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री जी ने  2017  में ही यह नियम लागू कर दिया था लेकिन मध्य में कांग्रेस सरकार ने इस नियम को बदलकर प्रथम वर्ष 70% द्वितीय वर्ष 80 % और तृतीय वर्ष 90% वेतन और चतुर्थ वर्ष 100%  देने के नियम को लागू किया।इससे नवशिक्षकों को अत्यधिक आर्थिक नुकसान हुआ।


पुनः बीजेपी  सरकार आने के बाद प्रदेश भर के नवशिक्षको ने ज्ञापन ट्विटर आदि के माध्यम से सरकार से  बारंबार अनुरोध किया।तब मुख्यमंत्री ने पुनः 100% की  घोषणा की।तभी से सभी शिक्षक संतोष व प्रसन्नता की भावना से आशान्वित है।घोषणा हेतु संघ ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया तथा लागू कराने हेतु आज स्मरण पत्र के माध्यम पुनः इस ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है।

ये रहे ज्ञापन देने वाले

ज्ञापन देने वालों में अमित गौतम, राजकिशोर पाटकर, सूर्यकांत द्विवेदी ,,शैलेंद्र सोनी श्रीकांत मिश्रा ,आनंद व्यास, दीपा चौबे,पंकज श्रीवास्तव ,सुमित सिंह,अंकित पांडेय,सत्येंद्र सोनी,गोपाल चौरसिया,राजीव चौरसिया,जी एल रैकवार,अखिलेश जैन, देवेंद्र पटेल,महेश अहिरवार, तनुज पांडे,प्रियांश जैन,राकेश वर्मा , अजय वर्मा,अशोक पटेल,दिनेश चौधरी, आकाश चौरसिया,चरण सिंह ,विशाल जैन ,यशवंत शर्मा, करन सिंह,सविता लारिया इत्यादि शिक्षक संघ के अनेक  सदस्य उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें