Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: दो मोटरसाइकल आपस में टकराई, चार घायल, डायल 100 ने पहुंचाया हॉस्पिटल

Sagar: दो मोटरसाइकल आपस में टकराई, चार घायल, डायल 100 ने पहुंचाया हॉस्पिटल

 

सागर,6 जून 2023: सागर जिले के मालथोन – खिमलासा रोड पर अंडेला ग्राम के पास आमने सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई ।जिस पर सवार 4 लोग घायल हो गए। इसकी सूचना राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम भोपाल के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम सागर को प्राप्त हुई ।पुलिस कंट्रोल रूम सागर द्वारा माल्थोन डायल हंड्रेड  को तत्काल मौके पर भेजा गया ।






 एफआर व्ही माल्थोंन ने तत्परता पूर्वक मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को माल्थोन शासकीय अस्पताल लाकर भर्ती करवाया एवं उनके परिजनों को सूचना दी एफआर व्ही मैं पायलट सुग्रीव लोधी एवं आरक्षक कामता प्रसाद द्वारा तत्परता पूर्वक घायलों की मदद करने पर डायल हंड्रेड एवं स्टाफ को सभी ने धन्यवाद दिया एवं उनके कार्य की सराहना की।इसमें दो युवक,एक महिला और लड़की घायल हुई।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive