पशु विचरण मुक्त सागर : लड़ते हुए सांड घुस गए एटीएम में, एटीएम हुआ क्षतिग्रत▪️देखे : वीडियो

पशु विचरण मुक्त सागर :  लड़ते हुए सांड घुस गए एटीएम में, एटीएम हुआ क्षतिग्रत

▪️देखे : वीडियो


तीनबत्ती न्यूज: 26 जून ,2023

सागर। सागर शहर को पशु विचरण मुक्त घोषित कर दिया गया है। अभी आवारा पशुओं को निगम प्रशासन सागर से बाहर ले  जाने का काम कर रहा है। इसके बावजूद जानवर सड़क पर लड़ते नजर आ रहे है।  कई दुर्घटाए सामने आ चुकी है। आज सुबह दो सांडो की लड़ाई में एक एटीएम क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ दिन पहले ही एटीएम स्थापित किया गया था। 

             देखे: सांडो की लड़ाई



एक ओर जहां प्रशासन सागर को पशु मुक्त बनाने में जुटी हुई है। बही शहर के बड़े बाजार में फिर सांडो का मलयुद्ध देखने को मिला ।जहा इन सांडो के मल युद्ध में  बड़ा बाजार में  कुजंडआई सेंट्रल बैंक के एटीएम के कांच टूट गए। सांड लड़ते हुए एटीएम में घुस गए। वहा लोग इन जानवरों को लाठियो से भगाते नजर आए। आधा घंटे रोड पर अफरातफरी मची रहे । लोग जान बचाकर भागते नजर आए। 




बड़ा बाजार क्षेत्र में अक्सर ये मल युद्ध देखने को मिलते है। और इनकी वजह से आने जाने वाले लोग ,और आस पास की दुकानों के लोग परेशान हो जाते है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive