Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस सेवादल परिवार ने नारी सम्मान के आवेदन भरे

कांग्रेस सेवादल परिवार ने नारी सम्मान के आवेदन भरे       

                           
सागर,17 जून.2023 :  शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की अति महत्वकांक्षी योजना सम्मान योजना के आवेदन,शहर के काकागंज,पंतनगर और सूबेदार वार्ड की माताओं-बहनों भरे।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इस मौके पर बताया कि हर वर्ग की महिलाएँ वर्तमान में मंहगाई से जबरदस्त रूप से ग्रसित है,इस योजना से गैस सिलेंडर के दामों मे बचत से,हर महीने हर महिला को बिना शर्त 1500₹ और 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल आधा लगेगा और यह योजना हर महिला के लिये है जो 18 वर्ष से अधिक है। 
इस अवसर पर नितिन पचौरी,अंकुर यादव,लल्ला यादव,रामचरन रैकवार,पुष्पा रैकवार,मंजू रैकवार,गीता अहिरवार,राधा रैकवार,रूकमणी पटैल,दयाबाई,जानकी,वर्षा अहिरवार, पूजा आदि उपस्थित रही।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com