गौर विवि: फार्मेसी विभाग एवं अमेरिका के डॉ. अभय चौहान रिसर्च ग्रुप के साथ हुए एमओयू पर हस्ताक्षर

गौर विवि: फार्मेसी विभाग एवं अमेरिका के डॉ. अभय चौहान रिसर्च ग्रुप के साथ हुए एमओयू पर हस्ताक्षर

तीनबत्ती न्यूज
सागर,9 जून 2023. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के फार्मेसी विभाग एवं यू एस ए के विन्सकोसिन मेडिकल कॉलेज के डॉ. अभय चौहान रिसर्च ग्रुप के साथ एमओयू हुआ. एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति  प्रो नीलिमा गुप्ता एवं डॉ. अभय चौहान ने विभिन्न संभावित कोलेबोरेटिव शोध अवसरों पर विस्तृत चर्चा की. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि इस अकादमिक समझौते के माध्यम से इंडस्ट्री लिंकेज में बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने कहा कि दोनों ही संस्थाएं लक्ष्य बनाकर कार्य करें और कुछ ठोस नतीजों के माध्यम से समाज के हित में विज्ञान का उपयोग करें. गुणवत्ता और ईमानदारी शोध का अनिवार्य पहलू है. इसे भी हमें ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत विश्वविद्यालय युवा शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करेगा और उनके रिसर्च आइडिया को बढ़ावा देने का कार्य करेगा. 

डॉ. अभय चौहान ने कहा कि उनकी शोध संस्था विशेष तौर पर क्लिनिकल ट्रायल में संलग्न है. विश्वविद्यालय के साथ यह साझेदारी फार्मेसी के क्षेत्र में नए शोध सामने आयेंगे. हमें गर्व है कि हम इस विश्वविद्यालय के साथ अकादमिक साझेदारी कर रहे हैं. से उक्त शैक्षणिक समझौते के अंतर्गत नयी फार्मास्युटिकल फार्मुलेशन पर आधारित शोध परियोजयों पर सहयोगात्मक शोध कार्य किये जायेंगे. इस अवसर पर प्रो. संजय जैन, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. हारेल मानस, प्रो. यू.के. पाटिल, कुलसचिव डॉ. रंजन प्रधान, प्रो. वंदना सोनी  एवं मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित थे.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive