उज्जैन में जैन मंदिर तोड़ने नोटिस: विधायक शैलेंद्र जैन को दिया ज्ञापन

उज्जैन में जैन मंदिर तोड़ने नोटिस:  विधायक शैलेंद्र जैन को दिया ज्ञापन

सागर।अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश प्रवक्ता विनीत ताले वालों के नेतृत्व में सागर विधायक शैलेंद्र जैन को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मांग की गई कि उज्जैन में नयापुरा दिगंबर जैन मंदिर को विकास एवम  सड़क चौड़ीकरण के  नाम पर पॉच सौ  वर्षों से भी अधिक प्राचीन जैन मंदिर उज्जैन नगर  निगम ने तोड़ने का जैन समाज को नोटिस दिया है. पूरे भारत की जैन समाज इस निर्णय का विरोध करती है।  


विनीता ताले वालों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में कहा कि शासन-प्रशासन  बार इस बात पर विचार करें कि जो मंदिर पॉच सौ वर्षों से भी  अधिक वर्ष प्राचीन है उसे धरोहर के रूप में सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाए ना कि उसे तोड़ा जाए ।


ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश प्रवक्ता विनीत ताले वाले  , सागर जिला अध्यक्ष संदीप बहेरिया ,पूर्व पार्षद नीरज जैन गोलू ,  दीपक पान , अमित  वैशाकिया, मोनू जैन महाकाल ,  नीलेश जैन , अकलंक जैन सहित  अनेक जैन समाज के लोग उपस्थित थे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive