Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की कुलपति बनी प्रो शुभा तिवारी

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की कुलपति बनी प्रो शुभा तिवारी 


छतरपुर,16 जून 2023 । राज भवन , भोपाल के जारी एक आदेशानुसार  राज्यपाल  श्री मंगु भाई पटेल जी ने प्रो शुभा तिवारी को महाराजा  छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर का नया कुलपति नियुक्त किया है। प्रो शुभा तिवारी अभी  अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा में  अंग्रेजी की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हैं।
       मीडिया प्रभारी डा एसपी जैन एवं सहा प्रभारी श्री एनके पटेल के मुताबिक  प्रो शुभा तिवारी की कुलपति पद पर नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से लेकर चार वर्ष की कालावधि या 70 वर्ष की आयु, जो भी पूर्वतर हो, के लिए की गई है।
     ज्ञातव्य है कि निवृतमान कुलपति प्रो टी आर थापक ने  21 जून 19 को एमसीबीयू,छतरपुर के कुलपति का पदभार ग्रहण किया था, जिनका कार्यकाल 20 जून 23 को समाप्त हो रहा है।प्रो थापक के कार्यकाल में एमसीबीयू में अनेक शैक्षणिक अकादमिक, शोध संबंधी, दीक्षांत समारोह, राज्य स्तरीय युवा उत्सव,निर्माण संबंधी तथा अन्य  विकासात्मक कार्य हुए हैं।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive