कोरी समाज उत्थान संगठन में मनाई कबीर जयंती
सागर। रविवार को काकागंज वार्ड स्थित कबीर धाम मंदिर में कबीर जन्मोत्सव मनाया गया के दौरान धाम के महंत श्री पूरन दास जी ने संत शिरोमणि कबीर साहेब जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने कबीर साहेब जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए संगठन के अध्यक्ष श्री ठाकुर दास कोरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में लोगों को अवगत कराया ।
उन्होंने बताया कि कबीर दास जी वास्तविकता के उपासक थे बे अंधविश्वास एवं पाखंडवाद के घोर विरोधी थे उन्होंने सभी धर्मों मे व्याप्त अंधविश्वास पाखंडवाद के प्रति अपने दोहो के द्वारा लोगों को सही मार्ग दिखाने की कोशिश की जैसे वो कहते थे कि "पाहन पूंजे हरि मिलें , तो मैं पूजूं पहाड़ !
याते तो चाकी भली, पीस खाए संसार !
* कंकर पत्थर जोड़ के मस्जिद लिया बनाएं ता पर चढ़ा मुल्ला वाग दे का बेरा हुआ खुदा !
कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के सह सचिव श्री प्रहलाद कोषाध्यक्ष श्री कुंजीलाल श्री मुन्नालाल, श्री डी पी कोरी व अन्य पदाधिकारी गण एवं उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम को संबोधित किया अंत में महंत श्री पूरनदास ने कबीर साहेब जी के ज्ञान और उनके दर्शन का महत्व विस्तृत रूप में समझाया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री परमानंद कोरी ने किया इस अवसर पर उपस्थित श्री एम एल कोरी, सीएल कोरी, मगल लाल कोरी, वीरेंद्र कोरी, प्रताप कोरी, उमेश कुमार कोरी, गोपी पंथी, देवेंद्र कोरी, संदीप कोरी, शंकर बाबू, भगवान दास रूपनारायण पंथी जगन्नाथ प्रसाद देवीलाल लालू राम शारदा प्रसाद हेमराज कोरी दामोदर प्रसाद संतोष कोरी माखनलाल कोरी कोमल चंद मोहन लाल कोरी कुंजीलाल बी डी कोरी, एडवोकेट रमेश कोरी पार्षद गोलू कोरी आदि बड़ी संख्या में संगठन के लोग उपस्थित थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें