भारी बारिश: बीना-कटनी रेलमार्ग बाधित:कई ट्रेनों के रूट बदले, कुछ ट्रेन रद्द

भारी बारिश: बीना-कटनी रेलमार्ग बाधित:कई ट्रेनों के रूट बदले, कुछ ट्रेन रद्द 

जबलपुर, 29 जून ,2023 : पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के कटनी - बीना रेलखण्ड पर सैलया स्टेशन के ट्रैक पर जल भराव होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एहतियात के तौर पर कुछ गाड़ियों को रद्द, कुछ गाड़ियों को रि शेड्यूल, कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से और कुछ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया गया है, इस मार्ग से होकर चलने वाली प्रभावित गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है। दूसरी तरफ जबलपुर इटारसी के बीच नरसिंहपुर में रेलवे यातायात दो दिन से बाधित है। 


निम्नलिखित रेलगाड़ी को किया गया रद्द

1) दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 01885 बीना - दमोह एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 01.07.2023 को गाड़ी संख्या 01886 दमोह - बीना एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

2) दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 22161 भोपाल - दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस  प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। 

जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 01.07.2023 को गाड़ी संख्या 22162 दमोह - भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

3) दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 11601 बीना - कटनी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

4) दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 11602 कटनी - बीना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

5) दिनांक 01.07.2023 को गाड़ी संख्या 11274  प्रयागराज छिवकी - इटारसी एक्सप्रेस रेक के अभाव में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

6) दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 18235 भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।


निम्नलिखित  रेलगाडी का मार्ग परिवर्तित

 1) दिनांक 29.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश - पुरी उत्कल  एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-कटनी मुड़वारा के बजाय वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-महोबा-बांदा-ओहान-कटनी-नई कटनी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी । 

2) दिनांक 29.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - बनारस कामायनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट बीना - कटनी - सतना के बजाय बीना - अगासौद - ललितपुर - खजुराहो - मानिकपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी । 






_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive