जबलपुर - इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली - नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव ▪️कई ट्रेनों के रूट बदले और निरस्त हुई

जबलपुर - इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली - नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव 
▪️कई ट्रेनों के रूट बदले और निरस्त हुई




नरसिंहपुर, 28 जून, 2023 ; मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद तेज बारिश जारी है। 24 घंटे में नरसिंहपुर में 8.58 इंच पानी गिरने से हालात बिगड़ गए हैं। यहां जज के बंगले में पानी भर गया। जबलपुर - इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली - नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव हो गया है। इस वजह से कुछ ट्रेन के रूट डायवर्ट किए गए हैं। कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। जिले के सभी नदी-नाले उफना गए हैं। शेढ़ बेलखेड़ी और झामर पुल पर पानी आ गया है। 

ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के प्रेस नोट के मुताबिक  जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 897/21के निकट बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण एटरेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एतियातन इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर वाया भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है तथा कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट किया गया है। 

1- परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियॉं

 दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12149 पुणे- दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12167 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20903 एकता नगर-वाराणसी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी-कटनी होकर चलाया जा रहा है।


आशिंक निरस्त/ओरिजिनेट की जाने वाली गाड़ियॉं-

दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-आधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन पर आशिंक निरस्त की जायेगी तथा गाड़ी संख्या 22188 आधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के मध्य चलाई जायेगी। ये दोनों गाड़ियॉं गाडरवाड़ा-आधारताल-गाडरवाड़ा स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेंगी।


परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियॉं-

   दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी होकर चलाया जा रहा है।

आशिंक निरस्त/ओरिजिनेट की जाने वाली गाड़ियॉं-

 1) दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पर आशिंक निरस्त की गई। ये गाड़ी जबलपुर - इटारसी स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी।
 2) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी - भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से ओरिजिनेट की जायेगी। यानि गाड़ी  इटारसी से जबलपुर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी। 

 3) दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 वेरावल - जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस पिपरिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी। ये गाड़ी  पिपरिया - जबलपुर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी।


अब सोमनाथ प्रापर रूट से जबलपुर तक आएगी

 1) दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 वेरावल - जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस अब अपने गंतव्य स्टेशन जबलपुर तक आयेगी । ( पहले इसे पिपरिया में शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया था) । 


निम्नलिखित दो रेलगाड़ियां जबलपुर के बजाए मदनमहल सेऔर मदनमहल तक


 1) दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस मदन महल स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी यानि ये गाड़ी मदन महल - इटारसी स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

 2) इसी प्रकार दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी - भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस अब जबलपुर के बजाए मदन महल स्टेशन से  ओरिजिनेट की जायेगी। ये गाड़ी  इटारसी - मदन महल स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

नया अपडेट 29 जुलाई
पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय

पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 897/21के निकट बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एहतियात के तौर पर   कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है, इस मार्ग से होकर चलने वाली प्रभावित गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है। 

*निम्नलिखित रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित*
 1) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर - सिकंदराबाद एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर - कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। 
2) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12296 दानापुर  - एसएमवी बेंगलुरू संगमित्रा एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर - कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। 
3) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12670 छपरा - चैन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। 
4) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या केंट - रामेश्वरम एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर - कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। 
5) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12295  एसएमवी बेंगलुरू - दानापुर संगमित्रा एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट इटारसी - जबलपुर के बजाय  नागपुर - गोंदिया-कछपुरा - जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। 
6) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12539 यशवंतपुर - लखनऊ एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट इटारसी - जबलपुर के बजाय  नागपुर - गोंदिया - कछपुरा - जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। 
7) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद - रक्सौल स्पेशल ट्रेन अब अपने निर्धारित रूट इटारसी - जबलपुर के बजाय अमला - छिंदवाड़ा - नैनपुर - कछपुरा - जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें