सागर जिले में तीन लाख 90 हजार से अधिक लाडली बहनों को मिली एक एक हजार की राशि

सागर जिले में तीन लाख 90 हजार से अधिक लाडली बहनों को मिली एक एक हजार की राशि


तीनबत्ती न्यूज.कॉम
सागर, 11 जून 2023 ।तीन लाख 90 हजार से अधिक लाडली बहनों को  एक एक हजार की राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई है।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिले में 3 लाख 90 हजार 350 लाडली बहने पात्र पाई गई जिनको 1000 की राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिवस सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले में 11 जनपद पंचायतों में 2 लाख 69 हजार 028 लाडली बहना लाभान्वित हुई वही 17 नगरीय निकायों में 1 लाख 21 हजार 322 लाडली बहने लाभान्वित हुई है उन्होंने बताया कि सागर जिले में सर्वाधिक जनपद पंचायत क्षेत्र में रहली जनपद पंचायत मैं 34495 लाडली बहने लाभान्वित हुई है वहीं नगरी क्षेत्र में नगर निगम सागर में 36714 लाडली बहने लाभान्वित हुई।


महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि सागर जिले की 11 जनपद पंचायतों में बंडा में 29800 सोलह बीना में 21566 ,देवरी में 27599, जैसीनगर में 18618 ,की केसली में 20277 ,खुरई में 22658, मालथौन में 14675, राहतगढ़ में 26896, रहली में 34495 ,सागर में 31856 ,शाहगढ़ जनपद पंचायत में 20672 लाडली बहने लाभान्वित हुई।



 उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगरीय निकायों में नगर निगम सागर में 36714 ,नगरपालिका देवरी में 4147, नगरपालिका बीना में 8977 ,नगर पालिका गढ़ाकोटा में 6992 ,नगरपालिका खुरई में 10787, नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग में 7539, नगर पालिका रहली में 5246, बंडा में 4551 ,नगर परिषद बांदरी में 5115, बरोदिया कला में 3630, बेलहरा में 2752 ,छावनी परिषद में 4111, कर्रापुर में 3486, माल्थोन में 4173 ,राहतगढ़ में 4395, शाहगढ़ में 2895, शाहपुर में 2938 एवं नगर परिषद सुरखी में 2881 लाडली बहने लाभान्वित हुई।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive