लोकायुक्त पुलिस ने 8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा : राहतगढ़ का पटवारी सागर में ट्रैप

लोकायुक्त पुलिस ने 8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा : राहतगढ़ का पटवारी सागर में ट्रैप

तीनबत्ती न्यूज
सागर,23 जून 2023 । सागर जिले में लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई तेजी से बढ़ी है। लोकायुक्त पुलिस ने आज सागर शहर के पाश इलाके सिविल लाईन में एक पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। पटवारी ने  आवेदक की जमीन  मां के नाम पर ट्रांसफर करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक  आवेदक संजय कुर्मी पिता स्व श्री प्रकाश कुर्मी ग्राम लोहर्रा तह राहतगढ़  ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार आवेदक अपनी जमीन मां के नाम पर करवाने पटवारी को आवेदन दिया था। इस मामले में 
अनुराग  ताम्रकार,पटवारी, हल्का नं40 लोहर्रा तहसील राहतगढ़ द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। 



सिविल लाइन में पकड़ा पुलिस ने रिश्वत लेते

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज शुक्रवार को शहर के सिविल लाईन क्षेत्र में पम्मा साहू कांप्लेक्स के सामने पटवारी अनुराग ताम्रकार को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। इसके बाद सिविल लाइन थाने लाया गया। आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा  रही। 



ट्रैप की कार्यवाई में ये रहे शामिल

पटवारी को ट्रैप करने की कार्यवाई में  उपुअ राजेश खेड़े, उपुअ प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उपुअ मंजु सिंह, निरीक्षक केपीएस बेन ,प्र. आर. अजय क्षेत्रीय  ,आर.आशुतोष व्यास ,आर संतोष गोस्वामी, आर विक्रम सिंह , आर सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें