राजस्व निरीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई :रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर से ली थी रिश्वत


रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर से राजस्व निरीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई 

तीनबत्ती न्यूज
पन्ना, 16 जून ,2023। लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना जिले के बृजपुर सर्किल के एक राजस्व निरीक्षक को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। जमीन से कब्जा हटवाने के एवज में आर आई ने रिश्वत मांगी थी। इस कार्यवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यहां रेलवे के रिटायर इंजीनियर से जिया लाल यादव से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते राजस्व विभाग के आरआई केके शर्मा रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं।


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक  जियालाल यादव, गांव भसुडा  तहसील व जिला पन्ना ने लोकायुक्त पुलिस सागर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। इसके मुताबिक  कृष्ण कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक, बृजपुर सर्कल, तहसील व जिला पन्ना द्वारा भाई की जमीन से कब्जा हटवाने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। जांच में शिकायत सही पाई गई।


राजस्व कार्यालय में हुआ ट्रैप आर आई

जांच के बाद  लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में टीम ने राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा को  आर आई. कार्यालय  पन्ना  में फरियादी जियालाल यादव से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा। जैसे ही ट्रैप की कारवाई हुई तो विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा की इस तरह की अनेक शिकायते थी। 


ये रही टीम
लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई में  उपुअ राजेश खेड़े, निरीक्षक बी.एम. द्विवेदी ,  प्र.आर. शफ़ीक़ खांन , आर.आशुतोष व्यास , संतोष गोस्वामी , आर संजीव अग्निहोत्री, आर निलेश पांडे आदि शामिल रहे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें