Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीजेपी 3 सीटों से 303 सीटों तक कार्यकर्ताओं के बलबूते पहुंची: प्रिया शेट्टी▪️सागर विधानसभा का सम्मेलन

बीजेपी 3 सीटों से 303 सीटों तक  कार्यकर्ताओं के बलबूते पहुंची: प्रिया शेट्टी

▪️सागर विधानसभा का सम्मेलन

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 9 जून,2023:  प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी  के कार्यकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर सागर विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य जम्मू कश्मीर की पूर्व मंत्री  श्रीमती प्रिया सेठी, सांसद  राज बहादुर सिंह सागर संभाग के प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी जी,भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ,महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश मंत्री लता वानखेड़े,प्रभु दयाल पटेल, जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा , जाहर सिंह ,शैलेश केसरवानी, अर्पित पांडे ,लक्ष्मण सिंह ,श्याम तिवारी ,प्रतिभा रामेश्वर चौबे श्रीमती संध्या भार्गव विक्रम सोनी ,मनीष चौबे ,रितेश मिश्रा, यश अग्रवाल ,सविता साहू रामकुमार साहू ,राजकुमार शर्मा धीरज सिंह हैदर अली धर्मवीर साहू उपस्थित थे।
मुख्य वक्ता प्रिया शेट्टी ने कहा कि हमारी पार्टी 3 सीट से शुरू होकर आज 303 सीट तक आप जैसे कार्यकर्ताओं के बलबूते पर पहुंचे है,यह सब पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओ के त्याग और समर्पण के बल पर संभव हुआ है,मैं जिस राज्य से आती हूं वहां पर 26 वर्ष बाद भाजपा गठबंधन सरकार सत्ता में आई एक समय था जब वहां पर सत्ता धारी लोग युवाओं के हाथो में पत्थर देते थे,हथियार देते थे उन्हें बरगलाते थे पर जब से धारा 370 हटी है युवा सही रास्ते पर चल रहा है इसको लक्ष्य मिल गया है वह राष्ट्रवाद को समझ रहा है।आज पूरा विश्व भारत को सम्मान देता है, कुछ देश भारत में भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ है ।पाकिस्तान,चीन जैसी ताकते चाहती है नरेंद्र मोदी अब पीएम न बने,यह सब धारा 370 के कारण संभव हुआ है।  

कार्यक्रम को सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज की यह महत्वपूर्ण बैठक हमारे युवा मोर्चा,महिला मोर्चा,पिछड़ा वर्ग मोर्चा,अल्पसंख्यक मोर्चा,अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी बलिदानियो की पार्टी है, ऐसे लोगों की पार्टी है जो समाज के लिए देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हो, उन्होंने  राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उनको जन जन तक पहुंचाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि कल का दिन प्रदेश के लिए अति महत्वपूर्ण है कल हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपए डालने जा रहे हैं इसके लिए हम कल उन्हें धन्यवाद दे और लाडली बहनों का स्वागत करें। 


भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि आज हमने संपर्क से समर्थन कार्यक्रम को सुरखी,नरयावली में संपन्न किया । इसके बाद अब हम यह संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।हम सभी सौभाग्य शाली कार्यकर्ता है जिन्हे भारतीय जनता पार्टी जैसी राष्ट्रवादी पार्टी में दायित्व सौंपा जाता है,कई लाखो कार्यकर्ता जो जनसंघ से कार्य करते आ रहे हैं उन्हें कोई दायित्व नहीं मिला,वे कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं जो आज पदाधिकारी है उन्हे पार्टी ने अवसर दिया।  उन्होंने कहा कि यह पार्टी हमारी मां है और हम अपनी मां के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करते हैं,आगामी 3 माह बाद चुनाव है अपना पूरा समय पार्टी को दे और विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय श्री दिलाए।


 कार्यक्रम को सांसद  राज बहादुर सिंह ने  कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री म नरेंद्र मोदी जी ने यह तय किया की हम हर वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखेंगे। उन्होंने प्रत्येक वर्ष का अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा, सरकार की उपलब्धियों को जन कल्याण कारी योजनाओं को हम जैसे लाखो कार्यकर्ता  जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर देश का अति संवेदन शील क्षेत्र है वहां से हमारी बहन राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती प्रिया सेठी आती है आज हमारी सरकार ने वहां पर भी शांति कायम रखने का महत्वपूर्ण कार्य किया है,उन्होंने सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया। 
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने और आभार डा हरिसिंह गौर मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे ने व्यक्त किया।


इस अवसर पर धर्मेंद्र खटीक, विशाल खटीक, डब्बू साहू, मनोज चौरसिया,देवेंद्र अहिरवार, भरतअहिरवार,अमित कछवाहा, नीरज यादव, गरीबदास जाटव, शैलेंद्र नामदेव, मीरा चौबे, जय श्री चढ़ार, राहुल वैद्य, निखिल अहिरवार, राहुल नामदेव, कमल चौरसिया, सुमित यादव,नीरज करोसिया, अरमान सिद्दीकी, माजिद खान,, विनय मिश्रा, दशरथ तिवारी, अंशुल परिहार,रूपेश यादव, शैलू जैन, पराग बजाज, रानी चौधरी, नीतू शर्मा, शैल बाला सुनरिया, गोलू कोरी, जय साहू, भोला अहिरवार,अमन गौतम, सचिन यादव, राहुल कुशवाहा, जय सोनी, सुभम सूर्यवंशी, प्रासुक जैन,अनिल वाल्मीकि, राजा शुक्ला, हेमंत यादव, राजेश कुशवाहा,संतोष बेकरी, राशिद खान, अरविंद अहिरवार,कन्हई पटेल,कैलाश हसानी, सोमित सोनी, शिवशंकर गुड्डू यादव, गगन साहू ,रूबी  कृष्ण कुमार पटेल, देवी पटेल उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive