साप्ताहिक राशिफल : 26 जून से 2 जुलाई 2023 तक▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  26 जून से 2 जुलाई 2023 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


तीनबत्ती न्यूज : 25 जून 2023


जय श्री राम
सबसे पहले पवन पुत्र हनुमान की  वंदना में आज की चौपाई है :-
नासै रोग हरे सब पीरा | जपत निरन्तर हनुमत बीरा ||

भावार्थ:--
हनुमान जी के नाम का एकाग्र होकर पाठ करने से समस्त प्रकार की पीड़ाएं समाप्त हो जाती हैं । समस्त प्रकार की पीड़ा से यहां पर तात्पर्य दैहिक दैविक और भौतिक समस्त प्रकार की तकलीफ एवं दुख से है ।

इस चौपाइ  का पाठ करने  से होने वाला लाभ :-
नासै रोग हरे सब पीरा | जपत निरन्तर हनुमत बीरा ||
इस चौपाई के बार बार पाठ करने से समस्त प्रकार के रोग और पीड़ाओं का अंत हो जाएगा ।

 हनुमान चालीसा के बारे में विस्तृत ज्ञान आप 
"नासे रोग हरे सब पीरा "  नाम की हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना  पुस्तक से प्राप्त कर सकते हैं । यह पुस्तक अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर  उपलब्ध है । 
 आइए अब हम 26 जून से 2 जुलाई 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 ,शक संवत 1945 के  अषाढ़ शुक्ल पक्ष की अष्टमी से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं।

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा । 27 जून को 2:30 रात से तुला राशि में प्रवेश करेगा ।  30 जून  को 7:19 प्रातः से वृश्चिक राशि में और 2 जुलाई को 12:27 दिन से धनु राशि में गोचर करना प्रारंभ करेगा।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुध मिथुन राशि में , गुरु मेष राशि में , और शुक्र कर्क राशि में रहेंगे ।   शनि कुंभ राशि में वक्री और राहु मेष राशि में वक्री रहेगा ।  मंगल प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 30 जून को 1:17 रात से सिंह राशि में प्रवेश करेगा।


आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह आपको पुरानी चली आ रही कठिनाइयों में थोड़ा आराम प्राप्त हो सकता है ।  आराम प्राप्त करने के लिए आपको कुछ कार्य करना होगा जो  मैं आगे बताऊंगा । इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से बहुत अच्छे संबंध रहेंगे । एक बहन के साथ संबंध में थोड़ी कड़वाहट आ सकती है ।  आपके पराक्रम और भाग्य के कारण आपके सफलता में वृद्धि हो सकती है ।  माताजी का स्वास्थ्य कम ठीक रहेगा ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 जून उत्तम और कार्यों में सफलता दायक हैं ।  30 जून को आप के साथ कुछ अच्छा हो सकता है ।  जैसे कि आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है, दूर देश की यात्रा हो सकती है ,दुर्घटना से बच सकते हैं आदि ।  26 , 27 जून तथा एक जुलाई को आपको कोई भी कार्य सतर्क होकर करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह  फलदायक है  ।  इस सप्ताह आपका व्यापार उन्नति कर सकता है ।  व्यापार से आपको अच्छा धन लाभ होगा । नौकरी पेशा वाले जातकों को वेतन के अलावा कुछ और राशि भी प्राप्त हो सकती है जैसे टीए बिल की राशि एरियर्स  आदि ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में थोड़ी परेशानी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके क्रोध में वृद्धि होने की भी संभावना है ।  छोटे-मोटे दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । इस सप्ताह  1 जुलाई को आपके जीवन साथी को कुछ अच्छा मिल सकता है ,या आपके व्यापार में विशेष वृद्धि हो सकती है । अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के अच्छे प्रस्ताव भी आ सकते हैं ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है ।   सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक स्वयं करें या करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपको इस सप्ताह भाग्य से थोड़ी कम मदद मिलेगी  । 1 और 2 जुलाई को आपको भाग्य से मदद मिल सकती है ।  आपके व्यापार में उन्नति होगी ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने में कमी आएगी ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जून तथा 2 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए पूर्णतया अनुकूल है ।  इस सप्ताह अगर आप बीमार हैं तो आप के रोग में कमी आएगी ।  पेट की पीड़ा में आराम मिल सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव का  पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलताएं मिलेंगी । अगर आप विदेश यात्रा के लिए प्रयासरत हैं तो आप विदेश जा सकते हैं । कार्यालय में आपको सम्मान प्राप्त होगा ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा है । इस सप्ताह आपके कार्यों के लिए 28 और 29 जून शुभ है । अगर आपका स्वास्थ्य पहले से खराब है तो 28 ,29 और 30 जून को उसके ठीक होने की संभावना है । 2 जुलाई को आप कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करें । इस सप्ताह   आपको चाहिए कि  आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में  शनिवार को जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  धन आने की उम्मीद है ।  भाग्य कभी-कभी साथ देगा ।  जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं ।  एक भाई को छोड़कर बाकी भाइयों और बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 30 जून और 1 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 1 तारीख को आप अपने सुख संबंधी कोई सामग्री खरीद सकते हैं या किसी अन्य कारण  से आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कार्यालय में आपके मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  कार्यालय में आपको सम्मान भी प्राप्त हो सकता है  ।  आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम गति से चलेगी  ।  पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  आकस्मिक धन लाभ का भी योग है । इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जून किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है ।  2 जुलाई को भी आपको कई कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें   ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह मिलाजुला फल रहेगा । भाग्य  इस बार आपका भरपूर साथ देगा  ।  आपके जो भी कार्य नहीं हो पा रहे हैं उनको आपको इस सप्ताह करने का प्रयास करना चाहिए ।  आपका या आपके जीवनसाथी  का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  संतान से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा   ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है   ।  व्यापार उत्तम गति से चलेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है।  26 और 27 तारीख को आपको कोई भी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए ।  30 तारीख को आपके पास धन आ सकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का  स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  30 जून और 1 जुलाई को  मानसिक परेशानी हो सकती है ।   1 और 2 जुलाई को कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । 30 जून और 1 जुलाई को भाग्य आपकी मदद कर सकता है ।  सप्ताह के बाकी दिनों में भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी ।  इस सप्ताह आप दुर्घटना से बच सकते हैं ।  अच्छे कार्यों के लिए आप दूर देश की यात्रा कर सकते हैं ।  आपके माताजी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है   ।  28 और 29 जून को आपको सचेत रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें और पुजारी जी को सफेद वस्त्रों का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


धनु राशि
यह सप्ताह आप और आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है । दोनों के स्वास्थ्य ठीक रहेंगे । भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव हो सकता है  । आपको  संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है   ।  1 और 2 जुलाई को भाग्य से आपको सहयोग मिलेगा  ।  एक और 2 जुलाई को कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 26, 27 जून और 2 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है ।  30 जून और 1 जुलाई को आपको कई कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव के मंत्रों का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में बाधाएं आएंगी  ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।   गलत रास्ते से धन आने का योग है   ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा खराब हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख उत्तम और फलदायक हैं  ।  30 जून को आपको धन की प्राप्ति संभव है   ।  इस सप्ताह आपको 2 जुलाई को संभल कर  कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


कुंभ राशि
 इस सप्ताह आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग की प्राप्ति होगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  । धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा  ।  इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद मिल सकती है  ।  आपके शत्रुओं का इस सप्ताह अपने आप विनाश हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । कार्यालय में अगर आपकी स्थिति कमजोर  है तो 1 जुलाई के उपरांत उसमें सुधार आएगा  ।  इस सप्ताह आपको 26 और 27 जून को सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  । सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है ।


मीन राशि
इस सप्ताह आपके पास गलत रास्ते से धन आ सकता है   ।  1 और 2 जुलाई को आपके शत्रु का अपने आप विनाश हो सकता है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह उत्तम है  ।  आपके पेट में तकलीफ हो सकती है  ।  भाग्य से सामान्य मदद ही मिलेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जून किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  26 और 27 जून को आप जो कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिलेगी  ।   30 जून और 1 जुलाई को आपको भाग्य के भरोसे कोई कार्य नहीं करना चाहिए ।  28 और 29 जून को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए   ।  2 जुलाई को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें और कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive