21 जून: साल का सबसे लंबा दिन रहेगा : सूर्य होंगे दक्षिणायन
▪️सारिका घारू
अगर सूर्य के मकर रेखा से कर्क रेखा तक के सफर को एक रेल यात्रा के रूप में कल्पना करें तो 2106 अप वंदे सूर्य उत्तरायण एक्सप्रेस का अंतिम पड़ाव आज (21 जून) को है । आज आपके शहर के लिये साल का सबसे लंबा दिन भी है । इसके बाद वापसी यात्रा डाउन 2212 दक्षिणायन एक्सप्रेस के रूप में मकर रेखा पर 22 दिसम्बर को पहुंचेगी। इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि खगोलविज्ञान में इसे समर सोलस्टिस कहते हैं ।
सारिका घारू ने बताया कि पृथ्वी के अपने अक्ष पर झुके रहते हुये ही सूर्य की परिक्रमा करते रहने से उसका नार्थ पोल वाला भाग 6 माह तक सूर्य के सामने आता जाता है वहीं बाकी 6 महने तक साउथ पोल वाला भाग् क्रमश: सामने आता है । इस कारण सूर्य मकर रेखा से कर्क रेखा के बीच अप -डाउन रेलयात्रा की तरह करता दिखता है । आज यह कर्क रेखा पर अपने अंतिम स्टेशन पर लंबवत रहेगा । यह घटना टाईमजोन के अनुसार 20 से 22 जून के बीच होती है । लेकिन 22 जून को यह कम ही होती है । पिछली बार यह 1975 में 22 जून को हुई थी अब सन 2203 में यह 22 जून को होगी ।
सारिका ने बताया कि काल्पनिक कर्क रेखा पृथ्वी के 16 देशो, भारत के 8 राज्यों में से होकर गुजरती है जिसमें मध्यप्रदेश के 14 जिले शामिल हैं । इन स्थानों पर आज मध्यान्ह में सूर्य ठीक सिर के उपर रहेगा जिससे छाया किसी वस्तु के आधार के ठीक नीचे बनेगी । इससे कर्क रेखा के उन स्थानो पर जीरो शैडो डे होगा । भारत में भूमध्य रेखा से कर्क रेखा के बीच स्थित बाकी नगरों में इसके पहले ही यह घटना हो चुकी रहती है ।
सारिका ने बताया कि आज उत्तरी गोलार्ध के नगरों में दिन सबसे लंबा और रात सबसे छोटी होगी । सूर्य आज पृथ्वी से लगभग 15 करोड़ 20 लाख किमी दूर रहेगा । कल से सूर्य दक्षिणायन हो जायेगा ।तो साल के सबसे लंबे दिन योग एवं वंदना कीजिये जीवनदायी सूर्य की और समझिये साइंस समर सोलस्टिस का
कर्क रेखा भारत के इन 8 राज्यों में स्थित कर्क रेखा पर पहुंचेगा सूर्य
गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम
मध्यप्रदेश के इन 14 जिलों में से होकर निकलने वाली कर्क रेखा पर पहुंचेगा सूर्य-
रतलाम, उज्जैन, आगर, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी उमरिया, शहडोल
नगर सूर्यादय सूर्यास्त दिन की अवधि
भोपाल 5:35 7:09 13:34:02
उज्जैन 5:41 7:15 13:33:42
इंदौर 5:42 7:14 13:31:44
नर्मदापुरम 5:34 7:06 13:31:53
बैतूल 5:35 7:04 13:28:22
छिंदवाडा 5:31 7:00 13:28:58
रायसेन 5:33 7:07 13:34:20
अंबिकापुर 5:12 6:45 13:33:26
बडवानी 5:47 7:16 13:28:52
बुरहानपुर 5:43 7:09 13:25:52
झाबुआ 5:47 7:19 13:31:57
अलीराजपुर 5:49 7:19 13:30:02
जयपुर 5:33 7:23 13:50:07
जोधपुर 5:45 7:33 13:47:20
पाली 5:45 7:30 13:44:57
बूंदी 5:36 7:19 13:43:28
बांसवाडा 5:46 7:21 13:35:16
-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें