Editor: Vinod Arya | 94244 37885

20 करोड़ की दो सड़कें एवं पुल का भूमि पूजन किया मंत्री गोपाल भार्गव ने


20 करोड़ की दो सड़कें एवं पुल का भूमि पूजन किया मंत्री  गोपाल भार्गव ने


सागर,18 जून 2023  रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बढ़गान में रमखिरिया से ढोड़ा मार्ग की लंबाई 3.60 किलोमीटर लागत 435.71 लाख रुपए एवं बढ़गान से पर्रका मार्ग लंबाई 4 किलोमीटर लागत 449.18 लाख रुपए, तथा बढ़गान से पर्रका मार्ग में सत्ती घाट पर पुल लंबाई 140 मीटर लागत 1102.27 लाख रुपए से बनने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया।
       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री भार्गव ने कहा कि सरकार ने लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना ,किसान भाइयों के सम्मान निधि योजना बनाई। कभी किसी ने नहीं मांगा लेकिन सरकार ने आपके हित में योजना बनाई। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आपकी बेटों के लिए नाती पुत्र आपकी अगली पीढ़ी के लिए हम कुछ कर जाएं तो गोपाल भार्गव का विधायक बनना मंत्री बनना सफल हो गया । मैंने कभी क्षेत्र नहीं समझा इस क्षेत्र को मैंने अपना परिवार माना है। हम 50 सालों तक का विकास करके जाएंगे आने वाली पीढ़ी याद करें ।क्षेत्र का विकास आपकी पीढ़ियों के लिए है।

    कार्यक्रम में अधीक्षण यंत्री सीपी सिंह,का कार्यपालन यंत्री हरिशंकर जयसवाल, एसडीओ  पीडब्ल्यूडी साहित्य तिवारी, एसडीओ सेतु साधना सिंह, सरपंच कल्पना मनीष सिंह, जिला पंचायत सदस्य रानी, सुरेश कपस्या, राजेंद्र जारोलिया,  मंच संचालन विक्की जैन एवं आभार  प्रतिनिधि मनीष सिंह ने व्यक्त किया।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com