सागर: फिर 108 एंबुलेंस में ही महिला को प्रसव , स्टाफ ने कराया सुरक्षित प्रसव
सागर,12 जून ,2023 :सागर जिले में एक बार फिर 108 एंबुलेंस में महिला का पर्व हुआ। जच्चा बच्चा दोनो स्वास्थ्य है। स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर प्रसव कराने पहुंची महिला को दर्द ना होने पर महिला भारती को शाहपुर से सागर किया रेफर किया कुछ किलोमीटर चलते ही टोल टैक्स के पास महिला भारती पति पूरन गौड़ उम्र 24 साल निवासी डांगीडेहर प्रसव कराने शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी । वहा से महिला हो दर्द नही होने पर भारती पति पूरन गौड़ को सागर रेफर 108 एंबुलेंस से सागर भेजा जा रहा था। शाहपुर से कुछ ही किलोमीटर चलते टोल टैक्स के पास महिला को अत्यधिक पीड़ा होने लगी।
108 एंबुलेंस के ईएमटी भगीरथ लोधी और पायलट दीवान लोधी ने गाड़ी रोक कर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया और मकरोनिया स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहा पर मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं परिवार वालों ने 108 एंबुलेंस स्टाफ की सराहना की और धन्यवाद दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें