Video: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह: पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक हर्ष यादव बैठ गए धरने पर, दूल्हा भी बैठे नजर आए...
▪️प्रशासन पर लगाया प्रोटोकाल उल्लघ्न का आरोप, नवजोड़ो को नही किया गया था शामिल
तीनबत्ती न्यूज
सागर,22 मई,2023। सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में उस समय हंगामा मच गया जब देवरी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष यादव वर वधुओं के साथ धरना देने लगे। इस दौरान उनकी प्रशासन से तीखी बहस भी हुई।विधायक आयोजन में अपना नाम नही होने और निर्धारित पंजीयन से कम जोड़ो की शादी होने से नाराज हुए। जिन जोड़ो की शादी इस आयोजन में करने से मनाही हुई थी उन्होंने विधायक से शिकायत की । अंत में इन जोड़ो को भी शामिल किया गया।तब जाकर विवाद सुलझा।
धरने पर एमएलए
जनपद पंचायत केसली द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्यादान विवाह एवं निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इसमें 300 वर वधु के रर्जिस्ट्रेशन हुए थे । जिनमें से 235 लोगों को शामिल किया था।पीड़ित वर वधूओ ने घटनाक्रम की जानकारी विधायक हर्ष यादव को दी।
तीखी बहस
पीड़ित वर वधु के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। विधायक हर्ष यादव का नाम आयोजन में शामिल नहीं करने के कारण धरने पर बैठ गए।धरना स्थल पर पहुचे जिला सीईओ ने
जोड़ों को शामिल करने के लिए आदेशित किया। तब जाकर वर,वधुओं के साथ विधायक ने धरना समाप्त किया।मुख्यमंत्री ने लाइव होकर वर-वधू को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में ईकेवाईसी ना होने के कारण छूट रहे करीब 150 जोड़ों को विधायक हर्ष यादव के हस्तक्षेप के बाद कार्यक्रम में शामिल किया गया। इस दोरान मुर्दाबाद के नारे भी लगे।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ टीसी शर्मा केसली से सागर के लिए रवाना हो चुके थे लेकिन विधायक हर्ष यादव 40 जोड़ों के साथ धरने पर बैठ गए । जिला पंचायत सीईओ ने आकर कहा कि सभी जोड़ों को सामूहिक विवाह में शामिल किया जाएगा।इस दौरान जमकर बहस भी हुई। इसके बाद विधायक मंच पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना विवाह कार्यक्रम में लगभग 300 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। मंच पर जगह ना मिल पाने के कारण जनपद पंचायत केसली अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नीचे ही धरने पर बैठ गए । क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर ही धरना दिया ।
सुने क्या कहा हर्ष यादव ने
सामूहिक विवाह हुए संपन्न
कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक आर्य, विधायक हर्ष यादव, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत सीईओ टी सी शर्मा , जनपद अध्यक्ष देवी बाई सरमन लोधी, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती रेखारानी सुखदेव अरेले, सीईओ केसली पूजा जैन, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, सरपंच सारिका दिनेश खटीक ने सभी वर-वधू को दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। विवाह उपरांत सभी जोड़ों को कार्यक्रम में पधारे जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी जोड़ों को 49- 49 हजार के चेक भी वितरित किए गए ।कैलाश पांडे द्वारा रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराए गए। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में घराती,बराती, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें