Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Video: MP: शादी के दिन कर्नाटक में जीत की खबर मिलते ही , दूल्हा बने कांग्रेस नेता ने घोड़े पर बैठकर लहराया पार्टी का झंडा

Video: MP: शादी के दिन कर्नाटक में जीत की खबर मिलते ही , दूल्हा बने कांग्रेस नेता ने घोड़े पर बैठकर लहराया पार्टी का झंडा


तीनबत्ती न्यूज

विदिशा, 13 मई,2023  : कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और सरकार बनने के बाद कांग्रेसियों की दीवानगी सातवें आसमान पर है । इसका एक नजारा विदिशा  में देखने मिला।  यहां कांग्रेस के सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक सागर मोतियानी की बारात निकल रही थी खुद सागर घोड़े पर बैठे हुए थे बराती नाच रहे थे गा रहे थे।
तीनबत्ती न्यूज: teenbatti News 

देखे:शादी की खुशी,पार्टी की जीत के संग





इसी बीच कांग्रेस की सरकार बनने की जानकारी इस युवा कांग्रेसी नेता को लगी और वहां कुछ उसके साथी वहां पहुंचे और अपनी खुशी को इजहार करते हुए। युवा कांग्रेसी नेता ने युवा कांग्रेस का झंडा घोड़े पर बैठे ही बैठे लहराने लगे।


आसपास से निकल रही बारात में जिसने भी यह दृश्य देखा सभी लोगों के मोबाइल इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करने लगे दूल्हा बने। सागर की एक खुशी तो दुल्हन को विहाकर लाने की थी तो दूसरी और उनकी पार्टी की कर्नाटक में सरकार बनने से आज सागर की खुशी दुगनी हो गई।

तीनबत्ती न्यूज: teenbatti News 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive