Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ किया सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक प्रदीप लारिया ने

SAGAR: लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ किया सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक प्रदीप लारिया ने

सागर,8 मई,2023 :  सागर के विकास में लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम का शुभारंभ मील का पत्थर साबित होगा. सागर रेलवे स्टेशन से माल गोदाम लिधोरा स्थानांतरित हो जाने से सागर स्टेशन का विस्तार अब मूर्त रूप ले सकेगा, जिससे शहर की आधी आबादी लाभान्वित होगी. शहर का यातायात दबाव सुगम हो जाएगा. ट्रेनों की संख्या के साथ यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि होगी. जिससे क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार के रास्ते प्रशस्त होगें.एक कार्य सिद्ध होने पर विकास के अनेक मार्ग खुल जाते है. केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सागर समृद्ध हो रहा है ए। यह बात सांसद राजबहादुर सिंह ने लिधौराखुर्द स्टेशन में नवनिर्मित माल गोदाम के शुभारंभ अवसर पर कहीं.

सोमवार को लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर माल परिवहन सुविधाओं के उन्नयन के अंतर्गत नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ सांसद राजबहादुर सिंह एवं  नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया की गरिमामय संयुक्त उपस्थिति में संपन्न हुआ.
 नरयावली विधानसभा के विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने कहा कि सागर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा नरयावली एवं सागर संभाग मुख्यालय पर अनेकांत वर्षों से लंबित रेल सुविधाओं का विस्तार सांसद राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में मूर्त रूप ले रहा है.आज लिधौराखुर्द स्टेशन पर माल गोदाम की यह रेलवे की बड़ी सौगात सांसद राजबहादुर सिंह के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाई है. सागर विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है.

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे श्री विश्वरंजन,सहायक वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर गुरनार सिंह, सांसद प्रतिनिधि विनोद चौकसे,मंडल अध्यक्ष दिलीप नायक मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,विजय पटेल,मनोज राय, पार्षद प्रतिनिधि शैलेश जैन,राजेंद्र ठाकुर बन्नाद,भाजपा नेत्री लवप्रीत मनी सिंह गुरोन,अक्षत चौकसे,अशोक ठाकुर, राम अवतार तिवारी,शिवराम यादव, सत्येंद्र दीक्षित, हल्ले भाई,  नीलेश सिंह राजपूत सरपंच,राजाराम शर्मा सरपंच, बृजेश चौबे सरपंच लिधोरा सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक, पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive