Sagar: फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के सहारे बनी शिक्षिका को जेल, विभाग ने किया सस्पेंड

Sagar: फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के सहारे बनी शिक्षिका को जेल, विभाग ने किया सस्पेंड


सागर, 09 मई 2023 । संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर कार्यवाही करते हुए शासकीय एकीकृत उमावि बरारू की माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती माया तिवारी को दर्ज  एक अपराधिक प्रकरण में 48 घंटे से अधिक जेल में निरूध्द रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।    


फर्जी प्रमाणपत्र लगाया था अनुभव का

श्रीमति माया तिवारी माध्यमिक शिक्षक शासकीय एकीकृत उ.मा.वि. बरारू (माध्यमिक विभाग) विकासखंड सागर द्वारा संविदा शाला वर्ग-3 की नियुक्ति के समय आवेदन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरवाई जिला विदिशा द्वारा अनुदेशक के पद पर औपचारिकेत्तर शिक्षा केन्द्र रमगढ़ा कुरवाई विदिशा में कार्य करने का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र का लाभ लेते हुए नियुक्ति प्राप्त की गई थी।


  प्रकरण में 30 अप्रैल को पुलिस थाना कैन्टोमेंट में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी लेने पर अधीक्षक केन्द्रीय जेल ने अपने पत्र में बताया कि श्रीमति माया तिवारी माध्यमिक शिक्षका को दिनांक 02.05.2023 से जेल में निरूद्ध होना बताया।

निलंबन अवधि में श्रीमति माया तिवारी माध्यमिक शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बण्डा, जिला सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमति माया तिवारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
                          


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें